मुख्यमंत्री योगी मेरठ में 148 करोड़ की लागत के अस्पताल का करेंगे भूमि पूजन,पीएम होंगे शामिल

UP / Uttarakhand

(मेरठ UP)28अक्टूबर,2024.

कंकरखेड़ा स्थित मार्शल पिच पर मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर्मचारी राज्य बीमा अस्पताल (ईएसआई) का भूमि पूजन करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से भूमि पूजन में शामिल होंगे। जिलाधिकारी, कमिश्नर, सीडीओ, नगर आयुक्त, आईजी, एसएसपी, एसपी ने तैयारी का जायजा लिया। वहीं नगर निगम भी सफाई व्यवस्था में लगा रहा।

कंकरखेड़ा की मार्शल पिच पर कर्मचारी राज्य बीमा अस्पताल का 148 करोड़ की लागत से निर्माण होना है। पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने केंद्र सरकार से अस्पताल को लेकर मांग की थी। दो साल पूर्व केंद्र ने मंजूरी दी थी। मंगलवार को अस्पताल का भूमि पूजन किया जाएगा। भूमि पूजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से शामिल होंगे।

मार्शल पिच के क्षेत्र को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल मौजूद है। जिलाधिकारी दीपक मीणा, कमिश्नर जे सेल्वा कुमारी, सीडीओ नूपुर गोयल, आईजी नचिकेत झा, एसएसपी डॉ. विपिन टाडा ने कार्यक्रम स्थल पर काम का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को जल्द काम पूरा करने को कहा। वही टेंट भी लगना शुरू हो गया है। आईजी ने एसपी ट्रैफिक से यातायात व्यवस्था को लेकर बात की। एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को सचेत होकर काम करने का आदेश दिया।(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *