(अयोध्या UP)31अक्टूबर,2024.
अद्भुत, अद्वितीय, अनुपम व अप्रतिम…अयोध्या में श्रीराम का भव्य राजतिलक हुआ तो रामनगरी में त्रेतायुग जीवंत हो उठा। दीपोत्सव पर रामनगरी का हर जन-मन राममय दिखा। रामकथा पार्क में आयोजित श्रीरामराज्याभिषेक समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरु वशिष्ठ के रूप में भगवान श्रीराम का राजतिलक किया। 14 वर्ष का वनवास पूरा कर व लंका विजय के बाद जब श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण सहित हेलीकॉप्टर रूपी पुष्पक विमान से अयोध्या पहुंचे तो पूरी रामनगरी जयश्रीराम के उद्घोष से गूंज उठी।
रामकथा पार्क के अस्थायी हेलीपैड पर भरत मिलाप का कार्यक्रम हुआ। यहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, डिप्टी सीएम केशव मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, मंत्री सतीश शर्मा समेत महापौर व विधायकों के साथ श्रीराम, लक्ष्मण व माता सीता की अगवानी की उनका अभिनंदन किया। इसके बाद राम-सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुह्न, गुरू वशिष्ठ, हनुमान जी रथ पर सवार होकर रामकथा पार्क पहुंचे। रथ को सीएम योगी आदित्यनाथ स्वंय खींच रहे थे। सभी स्वरूप राजभवन की तरह सजे रामकथा पार्क में सजे मंच पर विराजमान हुए। इस दौरान चहुंओर शंख ध्वनि, जयश्रीराम का उद्घोष गूंजता रहा, हेलीकाप्टर से फूलों की वर्षा की जाती रही। पूरा माहौल रामायण युग का अहसास करा रहा था। इस क्षण को हर कोई अपनी आंखों में बसा लेने को आतुर नजर आ रहा था
मंच पर पहले सीएम योगी आदित्यनाथ फिर केंद्रीय मंत्री सहित अन्य मंत्रियों, महापौर व विधायकों ने भगवान के स्वरूपों का राजतिलक कर आरती उतारी। सीएम ने न्योछावर भी दिया। इसके बाद समारोह में मौजूद संत-धर्माचायों ने भी भगवान के स्वरूपों की आरती-पूजा की, राजतिलक किया। आरती के दौरान श्रीरामचंद्र कृपालु भज मन हरण भव भय दारुणम्…की स्तुति गूंजी तो पूरा रामकथा पार्क जय श्रीराम के जयकारों से गुंजायमान होता रहा। इस दृश्य को देखकर दर्शक भावविभोर होते रहे।
इस दौरान रामचरित मानस की पंक्तियां जनकसुता समेत रघुराई, पेखि प्रहरषे मुनि समुदाई। वेद मंत्र तब द्विजन्ह उच्चारे। नभ सुर मुनि जय जयति पुकारे… चरितार्थ होती देखी। राजतिलक के बाद सीएम ने संत- धर्माचार्यों को प्रणाम निवेदित किया। इस दौरान जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, प्रभारी मंत्री सूर्यप्रताप शाही, महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी, नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक रामचंद्र यादव, विधायक डॉ़ अमित सिंह चौहान, विधायक अभय सिंह, जिपं अध्यक्ष रोली सिंह, मुख्य सचिव मनोज सिंह, मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी, प्रमुख सचिव मुख्य मंत्री संजय प्रसाद सहित अन्य मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री योगी ने किया संतों का स्वागत:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामराज्याभिषेक समारोह में मौजूद सभी संतों का स्वागत किया। इस अवसर पर महंत देवेंद्रप्रसादाचार्य, महंत कमलनयन दास, जगद्गुरू श्रीधराचार्य, जगद्बुरू रामदिनेशाचार्य, जगद्गुरू डॉ. राघवाचार्य, डॉ. भरत दास, महंत वैदेही वल्लभ शरण, महंत रामशरण दास, महंत मैथिलीरमण शरण, अधिकारी राजकुमार दास, महंत अवधेश दास, ज्ञानी गुरूजीत सिंह, महंत शशिकांत दास, महंत गिरीश दास सहित मौजूद अन्य संतों को सीएम ने दिवाली का तोहफा दिया(साभार एजेंसी)