(लखनऊ UP)13नवम्बर,2024.
लखनऊ से पांच बडे़ शहरों के लिए एसी डबलडेकर इलेक्ट्रिक रोडवेज बसें चलाई जाएंगी। पहले चरण में 20 बसें खरीदी जाएंगी। इसके लिए टेंडर किए गए हैं। इन बसों के आने से यात्रियों का सफर तो आसान होगा ही, किराया भी अन्य से कम रहेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में प्रदेश की पहली एसी डबलडेकर इलेक्ट्रिक सिटी बस का शुभारंभ किया है। नगरीय परिवहन निदेशालय की ओर से यह बस कमता बस अड्डे से अमौसी के बीच चलाई जा रही है। अब उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (रोडवेज) प्रशासन भी एसी डबलडेकर इलेक्ट्रिक बसों को चलाने जा रहा है।
रोडवेज प्रशासन ने पहले चरण में 20 बसों के लिए टेंडर जारी किया है। अशोक लीलैंड सहित कई बड़ी कंपनियों ने बसों की आपूर्ति के लिए आवेदन किया है। इन बसों को लखनऊ से पांच बड़े शहरों के बीच चलाया जाएगा। सूत्र बताते हैं कि इन बसों को लखनऊ से अयोध्या, वाराणसी, कानपुर, प्रयागराज व गोरखपुर के बीच चलाया जाएगा। प्रत्येक रूट पर चार-चार बसें चलाई जाएंगी।
बसों की खरीदारी का काम तीन महीने में पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद इनको सड़कों पर उतारा जाएगा। खास बात है कि पहली बार रोडवेज के बेड़े में डबलडेकर बसों को शामिल किया जा रहा है। अभी बेड़े में करीब 12 हजार बसें हैं। इसमें तीन हजार अनुबंधित व बाकी रोडवेज की बसें हैं(साभार एजेंसी)