मरम्मत कार्य पूरा,महीने के अंत तक शिमला पहुंचेगी स्पेशल ट्रेन

UP / Uttarakhand

(शिमला,HP)15नवम्बर,2024.

विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलमार्ग से इस माह के अंत तक 04506 स्पेशल ट्रेन शिमला पहुंचेगी। इससे लोगों और सैलानियों को राहत मिलेगी।

वीकेंड पर कालका से शिमला के लिए ट्रेनें पैक चल रही हैं। टिकट बुकिंग के लिए लोगों को लंबी वेटिंग में इंतजार करना पड़ रहा है। ट्रेनें कम होने के चलते वीकेंड पर रेलमार्ग से शिमला आने के लिए सैलानियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। 04506 स्पेशल ट्रेन का संचालन दोबारा शुरू होने से लोगों को राहत मिलेगी। रेलवे की ओर से 04506 स्पेशल ट्रेन को बोगियों की मरम्मत के चलते बंद कर दिया था। करीब एक महीने से कालका से शिमला के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन बंद है। इससे लोगों और सैलानियों को रेलमार्ग से शिमला आने के लिए काफी दिक्कतें पेश आ रही थी। रेलवे के अनुसार बोगियों का मरम्मत कार्य लगभग पूरा हो गया है।

नवंबर के आखिरी हफ्ते तक ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। यह ट्रेन सुबह 4:45 बजे कालका से चलेगी और सुबह 10:05 बजे शिमला पहुंचेगी। डाउन में 04506 ट्रेन दोपहर 2:15 बजे शिमला से चलेगी और रात 10:05 बजे कालका पहुंचेगी। कालका से शिमला के लिए वीकेंड पर सभी ट्रेनें पैक हैं। हिमालयन क्वीन और एक्सप्रेस ट्रेन में सबसे ज्यादा वेटिंग चल रही है। शुक्रवार को हिमालयन क्वीन ट्रेन में 46, कालका शिमला एक्सप्रेस ट्रेन में 23,एक्सप्रेस ट्रेन में 53,शिवालिक डीलक्स ट्रेन में 29, कालका शिमला एक्सप्रेस में 16 वेटिंग है। शनिवार और रविवार को भी सभी पांच ट्रेनें पैक हैं(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *