(प्रयागराज UP)21नवम्बर,2024.
गोवर्धनमठ पुरी शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज ने कहा है कि मुसलमान अगर आस्था पूर्वक महाकुंभ में आते हैं और मर्यादा का अतिक्रमण नहीं करते हैं तो उन पर प्रतिबंध लगाना अनुचित है। उन्होंने यह बातें धार्मिक व्यक्तियों और संगठनों की ओर से उठी मांग पर कहीं।
शंकराचार्य ने झूंसी स्थित शिवगंगा आश्रम में पत्रकार वार्ता में कहा कि यह मांग मक्का-मदीना में हिंदुओं को प्रवेश नहीं दिए जाने की प्रतिक्रिया है। मुसलमान व्यापार और प्रसाद आदि का काम कुंभ, महाकुंभ में करते हैं। रहीम, रसखान और वैज्ञानिक व पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम भी तो मुसलमान थे। विचार करना चाहिए कि क्या इनके जैसे आस्थावान मुसलमानों पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि जो लोग मुसलमानों के मेले में प्रवेश को रोकने की बात करते हैं, उन्हें नहीं पता है कि आर्य समाज के लोग भी तो गंगा स्नान से परहेज करते हैं। अन्य दिनों में वह भले ही गंगा स्नान कर लें, लेकिन पर्व के दिनों में वह गंगा स्नान से बचना चाहते हैं। कुंभ आदि को नहीं मानते हैं। दयानंद स्वामी ने लिखा है कि सनातनियों ने इस तरह के मेले का ढोंग रचा है।
प्रतिबंध से हिंदू और मुसलमान में संघर्ष छिड़ जाएगा। मणिपुर में जारी हिंसा के सवाल पर पुरी शंकराचार्य ने कहा कि सद्भावपूर्वक संवाद का बल, सेवा और अंत में संघ का बल हो तो ऐसा नहीं होगा। कहा कि उपद्रव के पीछे राजनेताओं का हाथ है तो उन्हें खींच लें। सबकुछ ठीक हो जाएगा।
अटल से लेकर योगी-मोदी तक मुझे नीचा दिखा रहे:
फर्जी शंकराचार्य को लेकर किए गए सवाल पर पुरी शंकराचार्य ने कहा कि पिछले 32 वर्ष से मुझे दबाने और नीचा दिखाने के लिए फर्जी शंकराचार्य को आगे किया जा रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर अब मोदी और योगी भी मेरे साथ यही कर रहे हैं।
पुरी शंकराचार्य का आशीर्वाद लेने पहुंचे योगी सत्यम:
पुरी शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज का आशीर्वाद लेने के लिए मंंगलवार को क्रियायोग आश्रम के स्वामी योगी सत्यम् उनके शिवगंगा आश्रम पहुंचे। तकरीबन आधे घंटे तक पुरी शंकराचार्य के आश्रम में मौजूद रहे(साभार एजेंसी)