मशहूर पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ का 22 नवंबर,2024 को “इकाना फुटबॉल स्टेडियम” में लाइव कंसर्ट होगा

UP / Uttarakhand

मशहूर पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ का 22 नवंबर,2024 को “इकाना फुटबॉल स्टेडियम” में लाइव कंसर्ट होगा। जिसमें भारी भीड़ उमड़ेगी। इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने कंसर्ट के दिन इकाना के आसपास डायवर्जन रहेगा। कई तरह की पाबंदियां रहेंगी। जिसको लेकर बुधवार को पुलिस ने पूरा प्लान व दिशा-निर्देश जारी किए। केवल पासधारकों को ही प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश गेट नंबर एक व दर्शकों के निकलने की व्यवस्था गेट नंबर दो से रहेगी।

वाहनों को इस तरह से किया जाएगा डायवर्ट:

  • कार्यक्रम के दौरान शहीद पथ पर रोडवेज व अन्य सभी बसें व व्यवसायिक वाहनों (छोटे बड़े) की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। अन्य वैकल्पिक मार्ग खुले होंगे, जिनका प्रयोग किया जा सकेगा। निजी वाहनों और किराये की टैक्सी आदि पर रोक नहीं होगी।
  • सुल्तानपुर रोड पर उपरोक्त वाहन अमूल तिराहा से डायवर्ट होंगे और कैंट की तरफ से आ रहे वाहन कटाई पुल व लालबत्ती से डायवर्ट होंगे ।
  • रोजवेज की तरफ से निर्गत डायवर्जन प्लान निजी बसें भी सख्ती से पालन करेंगे।

सिटी बसें:

  • कार्यक्रम के दौरान सिटी बसें चलेंगी, जो शहीद पथ पर हुसड़िया व सुशांत गोल्फ सिटी के मध्य नहीं रुकेंगी। सड़क के दायीं ओर चलेंगी ।

आटो/ई-रिक्शाः

  • ई-रिक्शा शहीद पथ पर प्रतिबन्धित हैं। ई-रिक्शा सर्विस रोड पर भी उक्त कार्यक्रम के दिन प्रतिबंधित रहेंगे।
  • इसी प्रकार ऑटो भी शहीद पथ पर पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे।
  • अर्जुनगंज की तरफ से आने वाले ई-रिक्शा/ऑटो अहिमामऊ से बाएं मुड़कर पीएचक्यू, यूपी-112 , मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतारेंगे व पीएचक्यू के सामने से होते हुए जी-20 तिराहे से गोमतीनगर की तरफ जाएंगे।
  • सुल्तानपुर रोड़ से आने वाले ऑटो/ई-रिक्शा बाएं मुड़कर लुलु मॉल की तरफ जाकर सवारी उतारेंगे ।
  • किसी भी दशा में अहिमामऊ से 500 मीटर की परिधि में सवारी न उतारेंगे और न ही बैठाएंगे।

टैक्सी व अन्य किराये के वाहनः

  • सिटी बस की तरह हुसड़िया से सुशान्त गोल्फ सिटी के बीच शहीद पथ पर सवारी न बैठाएंगे और न ही उतारेंगे ।
  • एयरपोर्ट की तरफ से आने वाले वाहन अहिमामऊ से पहले सवारी उतारेंगे ।
  • अर्जुनगंज की तरफ से आने वाले वाहन अहिमामऊ से बाएं मुड़कर पीएचक्यू, यूपी-112, मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतारेंगे व पीएचक्यू के सामने से होते हुए जी-20 तिराहे से गोमतीनगर के तरफ जायेंगे ।

निजी वाहनः

  • जिन वाहन स्वामियों के पास वाहन पास होगा वह अहिमामऊ से एचसीएल की तरफ जाकर वाटर टैंक तिराहा से प्लासियो मॉल होते हुए चिन्हित पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे ।
  • जिन वाहन स्वामियों के पास वाहन पास उपलब्ध नहीं होगा, वह भी अहिमामऊ से एचसीएल होकर जायेंगे। उनमें से पहले आने वाले वाहन स्वामियों को प्लासियो मॉल में पार्किंग दिया जायेगा। मॉल की पार्किंग भर जाने के बाद पश्चात वाटर टैंक चौराहे के आस-पास बनी निर्धारित पार्किंग में पार्क होंगे ।

क्या करें, क्या न करें:

  • वीवीआईपी/वीआईपी के साथ आने वाले स्कोर्ट वाहन स्टेडियम से वापस होकर पी-5 पार्किंग में पार्क होंगे। स्टेडियम के पास कोई भी वाहन पार्क न करें।
  • वाहनों का प्लासियो मॉल के सामने या स्टेडियम के सामने व आसपास अवैध पार्किंग में न पार्क करें। वर्ना कार्रवाई की जाएगी।
  • सुरक्षाकर्मी जो विशिष्ट या अतिविशिष्ट दर्शकों के साथ आएंगे, उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। वह बाहर ही पर्किंग में रहेंगे।
  • कार्यक्रम के दिन टिकटों की बिक्री का कोई काउंटर स्टेडियम में नहीं होगा। पहले से ही टिकट (हार्ड कापी) खरीदकर लेकर आएं। ऑनलाईन बुकिंग की दशा में टिकट की हार्ड कॉपी लेकर आएं। हार्ड कॉपी न होने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
  • कार्यक्रम शुरू होने के तीन घंटे पहले प्रवेश दिया जाएगा। स्टेडियम से एक बार बाहर आने के बाद दोबारा प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
  • पीएचक्यू, यूपी-112 मुख्यालय के पीछे की सड़क की तरफ अस्थाई पिक एंड ड्राप स्टैण्ड होगा। जहां निजी वाहन, ऑटो रिक्शा सवारी उतार और बैठा सकेंगे।
  • कोई भी व्यक्ति बिना ड्यूटी कार्ड या टिकट के स्टेडियम के अन्दर प्रवेश नहीं करेगा, पकड़े जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।
  • स्टेडियम के आसपास रहने वाले लोगों से अपील है कि कार्यक्रम देखने के लिए स्टेडियम की तरफ जाएं अन्यथा अन्य वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।
  • दर्शक कोशिश करें कि वह छोटे बच्चों को साथ न लाएं। यदि लाएं तो उनका विशेष ध्यान रखें।
  • कार्यक्रम स्थल पर प्रतिबंधित सामग्री जैसे सिक्का, ईयरफोन, ज्वलनशील पदार्थ, नुकीले सामान व आतिशबाजी सामाग्री आदि न लेकर आएं।
  • कोई भी आपत्तिजनक पोस्टर या बैनर साथ न लाएं।
  • सेलिब्रेटी स्टेज से पहले लगी बैरिकेडिंग से उचित दूरी बनाये रखना होगा। स्टेज की तरफ जाने की कोशिश न करें(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *