(प्रयागराज UP)29नवम्बर,2024.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 07 दिसंबर,2024 को फिर प्रयागराज आएंगे। उनका संगम के अलावा शृंग्वेरपुर धाम में भी कार्यक्रम प्रस्तावित है। उनकी मौजूदगी में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का अंतिम खाका तैयार होगा। इस बार प्रगति ठीक नहीं पाए जाने पर अफसरों पर गाज भी गिर सकती है।
प्रधानमंत्री 13 दिसंबर को प्रयागराज आएंगे। वह शृंग्वेरपुर में निषादराज पार्क, भगवान राम और निषादराज पार्क की गले मिलते प्रतिमा तथा घाट का अनावरण करेंगे। इसके बाद संगम आएंगे और गंगा का पूजन कर महाकुंभ की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री संगम नोज पर ही आयोजित सभा में महाकुंभ की 6500 करोड़ रुपये की निर्माण परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।
बुधवार को मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में महाकुंभ के कार्यों के साथ प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा की थी। उन्होंने संगम नोज का निरीक्षण भी किया था।समीक्षा बैठक में ही मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि सात दिसंबर को वह दोबारा आएंगे और महाकुंभ के कार्यों की समीक्षा करेंगे।
मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया था कि अब काम में देरी नहीं होनी चाहिए। गुणवत्ता को लेकर भी शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। ऐसा रहा तो अफसर कार्रवाई के लिए तैयार रहें। मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री के कार्यक्रम एवं उसकी तैयारियों को भी अंतिम रूप देंगे। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम शृंग्वेरपुर तथा संगम नोज पर कार्यक्रम प्रस्तावित है। ऐसे में मुख्यमंत्री संगम नोज के निरीक्षण के साथ शृंग्वेरपुर भी जा सकते हैं।
प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए मेला एवं जिला प्रशासन की ओर से तैयारी तेज कर दी गई है। मुख्यमंत्री के आने से पहले ही प्रधानमंत्री के गंगा पूजन एवं सभा की तैयारी को अंतिम रूप देने की योजना है। इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री के आगमन से पहले यानी, सात दिसंबर से पहले संगम पर जेटी के साथ सभा के लिए मंच एवं पंडाल तैयार किए जाने की योजना है।
पीएम के पहले पांच दिसंबर को प्रयागराज आएंगे रेलमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के पहले रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव पांच दिसंबर को प्रयागराज आ रहे हैं। इससे पहले 30 नवंबर को चेयरमैन रेलवे बोर्ड ( सीआरबी) सतीश कुमार भी आएंगे। पीएम मोदी 13 दिसंबर को प्रयागराज आ रहे हैं। वह महाकुंभ से जुड़ीं परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसमें कुछ कार्य रेलवे के भी है। कार्य की प्रगति देखने के लिए चेयरमैन रेलवे बोर्ड सतीश कुमार 30 नवंबर को पहुंच रहे हैं। उनके निरीक्षण के बाद रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव भी पांच दिसंबर को प्रयागराज आएंगे।
बता दें कि शहर के नौ रेलवे स्टेशनों पर तकरीबन दो हजार करोड़ रुपये की लागत से यात्री सुविधा से जुड़े कार्य किए जा रहे हैं। यहां कई रेल अंडर ब्रिज, रेल ओवर ब्रिज के साथ ही तमाम प्रयाग, फाफामऊ में बनी नई स्टेशन बिल्डिंग आदि का लोकार्पण पीएम मोदी ही करेंगे। इसके अलावा गंगा पर बनाए गए पुल का लोकार्पण भी पीएम द्वारा ही होगा।
प्रयागराज जंक्शन से झूंसी स्टेशन तक रेल ट्रैक दोहरीकरण, प्रयागराज रामबाग में फुट ओवर ब्रिज, प्लेटफार्म, यात्री आश्रय स्थल आदि का भी लोकार्पण होगा। बताया जा रहा है कि रेलमंत्री प्रयागराज जंक्शन के साथ ही गंगा पर बनाए गए नए पुल का भी निरीक्षण करेंगे। इसके पूर्व सीआरबी सतीश कुमार फाफामऊ, प्रयाग, रामबाग, झूंसी, छिवकी, नैनी एवं प्रयागराज जंक्शन पर कुंभ को लेकर किए जा रहे कार्यों को देखेंगे(साभार एजेंसी)