(लखनऊ UP) 08दिसम्बर,2024.
उत्तर प्रदेश के किसानों को समृद्ध बनाने और उन्हें नई तकनीक से वाकिफ कराने के लिए नई पहल की गई है। सोमवार को आयोजित होने वाले कृषिकाः खेती से समृद्धि की ओर कार्यक्रम पूरी तरह से किसानों पर केंद्रित है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। इस मौके पर खेती में नए प्रयोग करने वाले प्रगतिशील किसानों को सम्मानित करेंगे।
लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मार्स हाल में सुबह नौ बजे से शुरू होने वाले कृषिकाः खेती से समृद्धि की ओर कार्यक्रम में प्रदेश भर के किसान हिस्सा लेंगे। प्रदेश में 10 खबर डालर की अर्थव्यवस्था हासिल करने में खेती की महत्ता से भी वाकिफ कराएंगे।
कार्यक्रम के दौरान कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख और समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इस दौरान आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बिजेंद्र सिंह एवं चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार और राज्य कृषि अनुसंधान परिषद के निदेशक डा. संजय सिंह भी संबोधित करेंगे।
इस दौरान प्राकृतिक खेती, गौ आधारित खेती, पराली प्रबंधन, औद्यानिक खेती, विपणन एवं विदेश व्यापार को बढ़ावा देने के लिए अपनाई जाने वाली तकनीक और सावधानियों,कृषि क्षेत्र में स्टार्टअप शुरू करने के तरीके आदि के बारे में भी संबंधित विधा के विशेषज्ञ जानकारी देंगे। सीमैप के विशेषज्ञ डा. संजय कुमार औषधीय खेती के तरीके भी बताएंगे(साभार एजेंसी)