(लखनऊ UP)09दिसम्बर,2024.
उत्तर प्रदेश सरकार पहले चरण में 5 लाख से ज्यादा ओबीसी छात्रों को छात्रवृत्ति के साथ शुल्क की भरपाई करेगी। कक्षा-11 और उससे ऊपर की कक्षाओं के इन विद्यार्थियों के लिए दिसंबर में ही भुगतान किया जाएगा। इसके लिए शासन ने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे दिए हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार हर साल 25 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के साथ शुल्क की भरपाई करती है। पिछली बार यह भुगतान मार्च माह में किया गया था। लेकिन, चालू सत्र में पहले चरण का भुगतान दिसंबर में करने का फैसला किया गया। इसी के तहत 3 दिसंबर को कक्षा-9 व 10 के 2.53 लाख छात्रों को भुगतान हो चुका है।
पहले चरण में उन छात्रों को शामिल किया गया है, जिन्होंने पहले ऑनलाइन आवेदन किया और शुरुआती जांच में उनका डाटा ठीक मिला है। दशमोत्तर कक्षाओं के ऐसे करीब 5.5 लाख छात्रों का डाटा एनआईसी को फाइनल जांच के लिए मुहैया कराया जा चुका है।
पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव सुभाष चंद्र शर्मा ने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जैसे-जैसे उन्हें एनआईसी से स्क्रूटनी के बाद विद्यार्थियों का डाटा मिलता जाए, वैसे-वैसे उसे लॉक कर दिया जाए। शर्मा ने बताया कि पहले चरण में हम 5-6 लाख विद्यार्थियों को भुगतान करने की स्थिति में होंगे(साभार एजेंसी)