प्राइवेट स्कूलों में निशुल्क प्रवेश के लिए पहले चरण की लॉटरी खुली, इतने बच्चों का हुआ चयन

UP / Uttarakhand

(लखनऊ UP)24दिसम्बर,2024.

शिक्षा का अधिकार अधिनियम आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूलों के सत्र 2024-25 में निशुल्क प्रवेश के लिए पहले चरण की लॉटरी मंगलवार को खुल गई। राजधानी में इस बार 7587 बच्चों के निशुल्क प्रवेश के लिए आवेदन किए गए थे। इसमें 6465 बच्चों का चयन हो गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश ने पोर्टल पर अपलोड चयनित बच्चों की सूची के बारे में बताया कि इस बार 6,465 बच्चों का चयन हुआ है। कुल आवेदन में 1122 बच्चों के आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं।

आवेदन में त्रुटियां पाई गई। इनमें कई ऐसे भी आवेदन थे जो निवास पते से दूर दूसरे ब्लाक के स्कूल का नाम विकल्प में भरा था। बीएसए ने बताया कि पहले चरण में 19 दिसंबर तक आवेदन लिए गए और 23 दिसंबर तक सभी आवेदन का सत्यापन किया गया जिसके बाद मंगलवार को परिणाम जारी गया। इस बार पांच स्कूलों के विकल्प में अधिकांश बच्चों का चयन पहले और दूसरे विकल्प वाले स्कूल में हुआ है।

जिनके आवेदन निरस्त हुए उनको दूसरे चरण में मौका:
जिन 1122 बच्चों के आवेदन निरस्त हुए हैं, उन बच्चों के लिए दूसरे चरण में आवेदन का मौका है। दूसरे चरण की आवेदन प्रक्रिया एक जनवरी से शुरू होगी। 19 जनवरी तक आवेदन लिए जाएंगे। इसके बाद 23 जनवरी तक सत्यापन होगा और 24 जनवरी को लॉटरी के माध्यस से चयनित बच्चों की सूची जारी की जाएगी। अभिभावकों को आवेदन करने के लिए आरटीई की वेबसाइट https://rte25.upsdc.gov.in पर जाना होगा।

आज से एलॉट होंगे स्कूल:
आरटीई के तहत पहले चरण में चयनित बच्चों को स्कूल आवंटन प्रक्रिया बुधवार को शुरू होगी। एक सप्ताह में बच्चों की प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी। विभाग की ओर से चयनित बच्चों के पत्र स्कूलों में भेजे जाएंगे। वहीं अभिभावक अपने बच्चे को लेकर स्कूल पहुंचकर प्रिंसिपल से संपर्क करेंगे।

अभिभावक इन बातों का रखें ध्यान:

  • बच्चे के सभी मूल पेपर साथ में रखें
  • मूल पेपर की फोटो कॉपी भी साथ में ले जाएं
  • चयनित स्कूल में एडमिशन से मना किया जाता है तो इसकी सूचना शिक्षा विभाग को दें।
  • स्कूल में किसी भी तरह की बहस से बचें
  • पहले या दूसरे विकल्प में सीटे फुल हैं तीसरे स्कूल का चयन कर सकते हैं।(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *