(वाराणसी UP) 29दिसम्बर,2024.
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को बाबा की चारों प्रहर की आरती, रुद्राभिषेक और सुगम दर्शन के लिए मशक्कत करनी पड़ेगी। बाबा की सभी आरती और रुद्राभिषेक की बुकिंग 27 जनवरी तक फुल हो चुकी है। सुगम दर्शन के टिकट के स्लॉट भी चार जनवरी तक ऑनलाइन बुक हो गए हैं। विश्वनाथ धाम बनने के बाद यह पहला मौका होगा, जब चारों प्रहर की आरती, सुगम दर्शन और रुद्राभिषेक की बुकिंग महीने भर के लिए फुल हुई है।
31 दिसंबर से दो जनवरी तक सभी टिकटों की बुकिंग पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती, मध्याह्न भोग आरती, सप्तर्षि आरती और शृंगार भोग आरती के ऑनलाइन टिकट भी नहीं मिल रहे हैं। अभिषेक और सुगम दर्शन के टिकटों की बुकिंग भी बंद हो गई है।
दिसंबर माह से ही बढ़े श्रद्धालु
श्री काशी विश्वनाथ धाम में दिसंबर के अंतिम सप्ताह में श्रद्धालुओं की भीड़ का दबाव अचानक बढ़ा है। 21 दिसंबर को धाम में 1.80 लाख, 22 दिसंबर को दो लाख से अधिक, 23 दिसंबर को डेढ़ लाख, 24 दिसंबर को 1.75 लाख और 25 दिसंबर को 1.90 लाख, 26 को ढाई लाख से अधिक और 27 को 2.70 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे। वर्ष के अंतिम दिन और नए साल पर श्रद्धालुओं की संख्या छह से सात लाख होने का अनुमान है।
नए वर्ष पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए 31 दिसंबर से दो जनवरी तक कोई भी टिकट बुक नहीं होंगे। 27 जनवरी तक मंदिर की वेबसाइट पर चारों प्रहर की आरती के टिकट बुक हो चुके हैं। - विश्वभूषण मिश्र, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, काशी विश्वनाथ धाम(साभार एजेंसी)