(लखनऊ UP)30जनवरी,2025.
24 घंटे में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के फतेहाबाद टोल प्लाजा से 35 हजार से अधिक वाहन गुजर चुके हैं। ये सिलसिला लगातार जारी है। टोल प्लाजा पर वाहनों की कतार लगने से जाम की स्थिति बनी हुई है।
प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर हुए हादसे के बाद भी भीड़ उमड़ रही है। संगम पर स्नान के लिए दूर-दराज से श्रद्धालुओं के आने का क्रम जारी है। एक ओर तो ट्रेन और बसें फुल चल रही हैं, तो वहीं बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने वाहनों से भी संगम की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। इन्ही के वाहनों की भीड़ आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दिखाई दे रही है।
आलम ये है कि वाहनों के दबाव की वजह से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे भी कराह उठा है। फतेहाबाद क्षेत्र में स्थित टोल प्लाजा-21 पर अत्यधिक वाहन गुजरने की वजह से व्यवस्थाएं फेल हो गईं, जिसकी वजह से यहां पिछले 30 घंटे से जाम के हालात बने हुए हैं। वाहनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
टोल प्रबंधन ने की अतिरिक्त व्यवस्था:
टोल प्रोजेक्ट मैनेजर कृष्णा जुरैल ने बताया कि महाकुंभ को लेकर वाहनों की आवाजाही काफी बढ़ गई है। जिसको लेकर दोनों तरफ से जाम की स्थिति रहती है। इसके लिए टोल प्रबंधन के द्वारा अतिरिक्त व्यवस्था की गई है, जिससे लोगों को परेशानी न हो।
एक अतिरिक्त लाइन की जाएगी चालू:
बुधवार शाम चार बजे से महाकुंभ से लौटने वाले वाहनों की आवाजाही शुरू हुई है, जो रातभर चलते हुए गुरुवार तक जारी है। अभी पांच लेन टोल प्लाजा पर काम कर रहीं हैं। जरूरत पड़ने पर एक अतिरिक्त लाइन भी चालू की जा सकती है।
35 हजार वाहन टोल से गुजरे:
इंटरनेट को लेकर भी व्यवस्था की गई है, जिससे सर्वर के कारण कोई दिक्कत न हो। पिछले 24 घंटे में लगभग 35 हजार के करीब वाहन टोल प्लाजा से गुजर चुके हैं। यह सिलसिला देर रात शुक्रवार तक जारी रह सकता है। टोल प्लाजा पर एक लाइन अतिरिक्त रहती है, जो 24 घंटे एंबुलेंस सेवा के लिए रिजर्व रहती है।(साभार एजेंसी)