(गोरखपुर UP)17फरवरी,2025.
महाकुंभ में स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रविवार शाम को बस स्टेशनों पर उमड़ पड़ी। अवकाश होने के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु रविवार को प्रयागराज जाने के लिए बस स्टैंड पहुंचे। इस दौरान कचहरी और रेलवे बस स्टेशन पर भीड़ इतनी ज्यादा रही कि यात्री बसों में खड़े होकर सफर करने को मजबूर हो गए।
रविवार सुबह से रात तक लगातार यात्रियों की भीड़ बस स्टैंड पर बनी रही। हर बस में ज्यादा यात्री मौजूद थे, जिससे कई यात्रियों को बैठने की जगह तक नहीं मिली। इसी तरह शाम छह बजे के बाद भी बस स्टेशनों पर भारी भीड़ देखने को मिली। हालांकि, दोपहर में कुछ समय के लिए भीड़ थोड़ी कम रही।
लेकिन शाम होते ही यात्रियों का हुजूम फिर से उमड़ पड़ा। यात्रियों की संख्या को देखते हुए परिवहन विभाग ने हर आधे घंटे में प्रयागराज के लिए बसें उपलब्ध कराई हैं। एसी बसों की कमी जरूर महसूस हुई, लेकिन साधारण बसें पर्याप्त संख्या में उपलब्ध रहीं।
क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बस स्टैंडों पर परिवहन विभाग के कर्मचारी तैनात किए गए हैं। यात्रियों से अपील की गई है कि वे धैर्य बनाए रखें और सुरक्षित यात्रा के लिए बस स्टैंड पर समय से पहुंचे।
वहीं, महाकुंभ में जाने वाली यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने परिचालनिक कठिनाइयों का हवाला देकर रविवार को चौरीचौरा एक्सप्रेस (अप व डाउन ) और आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया। इसके अलावा चार ट्रेनों को रास्ता बदलकर चलाया जाएगा (साभार एजेंसी