(गोरखपुर UP) 28फरवरी,2025.
गोरखपुर शहर में ई वाहनों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए उनके लिए चार्जिंग स्टेशन बनाने का काम भी तेज हो गया है। गोलघर पार्किंग, पैडलेगंज और जीडीए ऑफिस समेत छह जगह ये इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन बनकर तैयार हो गए हैं। वहीं पार्क रोड, देवरिया रोड और वसुंधरा इन्क्लेव के पास इनके लिए जगह की तलाश की जा रही है। जगह मिलते ही यहां भी निर्माण शुरू करा दिया जाएगा।
प्रदूषण नियंत्रण के लिए अब शहरी क्षेत्र में ई-वाहनों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस पर छूट भी दी जा रही है। ई-वाहनों की संख्या बढ़ेगी तो इनके लिए चार्जिंग स्टेशन की भी जरूरत पड़ेगी। इसे देखते हुए जीडीए ने शहर के प्रमुख स्थानों पर ई-चार्जिंग स्टेशन बनाने का अधिकार अदाणी टोटल एनर्जीज ई-मोबिलिटी लिमिटेड (एटीईएल) को दिया है।
इसमें से जीडीए कार्यालय की पार्किंग, लोहिया एन्क्लेव आवासीय योजना, पैडलेगंज चौराहा, पत्रकारपुरम, गोलघर मल्टी लेवल पार्किंग और सर्किट हाउस पार्किंग में चार्जिंग स्टेशन बन चुका है। जीडीए परिसर और सर्किट हाऊस परिसर में तो यह शुरू भी हो चुका है। अब पार्क रोड पर सिटी मॉल के पास, देवरिया रोड पर सेल्स टैक्स ऑफिस के पास और वसुंधरा एन्क्लेव में जगह की तलाश की जा रही है।
इन तीनों क्षेत्र में पहले जो जगह जीडीए ने तय की थी, उस पर आपत्ति के चलते कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। ये चार्जिंग स्टेशन 10 साल (2033 तक) के लिए एटीईएल को दिए गए हैं। यही कंपनी ईवी चार्जिंग स्टेशन की स्थापना, संचालन और उसका रखरखाव करेगी। बिजली कनेक्शन भी वही लेगी।
भविष्य की जरूरत को देखते हुए ई-चार्जिंग स्टेशन बनवाए जा रहे हैं। छह जगह चार्जिंग स्टेशन बनकर तैयार हैं। तीन जगहों के लिए जमीन की तलाश की जा रही है। जल्द ही उनका निर्माण भी करा दिया जाएगा:आनंद वर्द्धन,उपाध्यक्ष जीडीए(साभार एजेंसी)