250 से अधिक आबादी वाले गांव व कस्बे जुड़ेंगे सड़क से

Uttarakhand

(टिहरी गढ़वाल) 02मार्च,2025.

टिहरी जिले में मोटर मार्ग से वंचित 250 से अधिक आबादी वाले गांव/कस्बों को सड़क के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। पीएमजीएसवाई ने मानक में आ रहे गांवों तक सड़क पहुंचाने के लिए उत्तराखंड ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण (यूआरआरडीए) को जिले के सभी नौ ब्लॉकों के लिए 116 सड़कों का प्रस्ताव भेजा है। प्रस्ताव में सबसे अधिक कीर्तिनगर में 24 और सबसे कम थौलधार ब्लॉक में कुल तीन सड़कें शामिल हैं। इसके पहले चरण में कितनी सड़कों को स्वीकृति मिलती है यह गांव/कस्बे की स्थिति पर निर्भर करेगा।
जिले में अभी ऐसे कई छोटी-छोटी आबादी वाले गांव हैं, जहां लोग वर्षों से सड़क का इंतजार कर रहे हैं। अब उन गांवों में जल्द सड़क पहुंचने की उम्मीद जगी है। पीएमजीएसवाई ने चौथे चरण में वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार 250 से अधिक आबादी वाले गांव/कस्बों को सड़क से जोड़ने का प्रस्ताव तैयार किया है।

इसमें आबादी के साथ ही संबंधित गांव/कस्बे की सड़क से 1.5 किमी से अधिक पैदल दूरी का भी मानक रखा गया है। पीएमजीएसवाई ने 250 से अधिक आबादी वाले गांवों का सर्वे करने के बाद 116 सड़कों का प्रस्ताव तैयार किया है। इसमें सबसे अधिक कीर्तिनगर ब्लॉक में 24 सड़कें शामिल की गई हैं।

देवप्रयाग 22, भिलंगना और जौनपुर 17-17, प्रतापनगर 10, नरेंद्रनगर में नौ, चंबा में आठ, जाखणीधार में छह और थौलधार ब्लॉक में कुल तीन सड़कों का प्रस्ताव शामिल है। स्वीकृत के बाद वन भूमि, सिविल और निजी भूमि का अड़ंगा सामने नहीं आया, तो गांव को सड़क से जोड़ने की कार्यवाही की जाएगी।

वर्ष 2011 की जनगणना में 250 से अधिक बसावट वाले गांव-कस्बे जिनकी सड़क से 1.5 किमी पैदल दूरी है, उन गांवों का सर्वे कराया गया। मानकानुसार गांव को मोटर मार्ग से जोड़ने के लिए जिले के सभी नौ ब्लॉकों के लिए 116 सड़कों का प्रस्ताव यूआरआरडीए को भेजा गया है। स्वीकृति मिलने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

  • जीपी नौटियाल, ईई, पीएमजीएसवाई नई टिहरी। (साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *