डीआरएम ने किया आनन्द नगर रेलवे स्टेशन का स्थलीय निरीक्षण, रेलवे परिसर में स्थापित दुकानदारों ने सौंपा ज्ञापन

UP / Uttarakhand

(महराजगंज ) 20अप्रैल,2024.

महराजगंज जनपद में स्थित,आनंद नगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद डीआरएम रेलवे स्टेशन परिसर में पहुंचे। कुछ देर रुके और स्टेशन के अधिकारियों से जानकारी ली।

पूरे निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने अमृत भारत स्टेशन पर होने जा रहे सुंदरीकरण का जायजा लिया। इसी दौरान अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आनंद नगर रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार चल रहा है। प्रवेश द्वार का भी विस्तार किया जाएगा। प्रवेश द्वार के पास ही 18 दुकानें बनी हुईं हैं। रेलवे ने इन दुकानों के पट्टे निरस्त करने की तैयारी की है।

सुन्दरीकरण के कारण आनंद नगर में सात दशक से रेलवे परिसर में चल रही वैद्य रूप से चल रहे दुकानों को उजाड़ने के लिये रेलवे द्वारा तैयारी की जा रही है। इसी समस्यां को लेकर स्थानीय दुकानदारों ने आज डीआरएम को ज्ञापन सौंपा है।नंदू पासवान ने मीडिया को बताया कि दुकानों के उजाड़े जाने से बेरोजगारी और भुखमरी जैसी बड़ी समस्या सभी दुकानदारों कें सामने आ जाएंगी।

उन्होंने बताया कि उक्त सभी दुकानदार पिछले लगभग 75 वर्षों से इसी दुकान से अपनी आजीविका चला रहे हैं। इन सभी के समस्या के प्रति सहानुभूतिपूर्वक पहल की जानी चाहिए। इससे पहले भी पिछली सरकारों में रेलवे विभाग ने सौंदर्यीकरण के नाम पर कई दुकानों को तोड़ा था, परंतु खाली पड़े जमीनों पर दुकान आवंटित किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *