(गोरखपुर UP)31मार्च,2025.
गोरखपुर के बहुप्रतिक्षित ताल रिंग रोड और गोरक्ष एन्क्लेव का उद्घाटन पांच अप्रैल को दोपहर बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। इसके अलावा चंपा देवी पार्क में बनने वाले कन्वेंशन सेंटर का भी शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर चंपा देवी पार्क में एक जनसभा भी होगी।
रामगढ़ताल के दूसरे किनारे पर्यटन गतिविधियां बढ़ाने के साथ ही पैडलेगंज से सीधे कुनराघाट को जोड़ने के लिए रामगढ़ताल के किनारे टू लेन सड़क का निर्माण कराया गया है। जनवरी में ही इस सड़क को पूरा होना था, लेकिन पुलिया निर्माण में देरी की वजह से पिछले सप्ताह यह पूरी हुई। इसके बाद जीडीए ने उद्घाटन की अनुमति मांगी।
लोकार्पण-शिलान्यास समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के लिए चंपा देवी पार्क के बगल में खाली जमीन का चयन किया गया है। यहीं पर गोरखपुर महोत्सव का आयोजन किया गया था। इसके लिए रविवार को जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने अधिकारियों के साथ तीनों परियोजनाओं का निरीक्षण किया।
इसके बाद जनसभा स्थल को भी देखा। लोकार्पण के बाद ताल रिंग रोड लोगों की आवाजाही के लिए आधिकारिक तौर पर खोल दिया जाएगा। जबकि गोरक्ष एन्क्लेव में रजिस्ट्री भी शुरू कर दी जाएगी। निरीक्षण के दौरान ओएसडी प्रखर उत्तम,प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह,अधिशासी अभियंता नरेंद्र कुमार,विवेक शर्मा,एके तायल आदि उपस्थित रहे(साभार एजेंसी)