हर तरफ छाया ईद का उल्लास, दुआ में उठे हाथ,गले मिल बोले-ईद मुबारक

UP / Uttarakhand

(लखनऊ UP)31मार्च,2025.

ईद का त्योहार पूरे प्रदेश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में तय समय पर मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज पढ़ी और गले मिलकर एक-दूसरे को बधाई दी। इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहे और ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई।

लखनऊ में बड़ा इमामबाड़ा और ऐशबाग ईदगाह पर मुस्लिम समाज के लोगों ने एकत्र होकर नमाज पढ़ी। इस मौके पर उन्हें बधाई देने के लिए यूपी सरकार के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, पूर्व डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सहित कई नेता मौजूद रहे।

अमेठी जिले में सोमवार को ईद उल फितर का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया गया। अल्लाह की बारगाह में लोगों ने सजदा किया। मुल्क में अमन चैन और तरक्की के लिए दुआ मांगी गई। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए थे।

गौरीगंज सैंठा मार्ग व चौक बाजार स्थित मस्जिद के साथ शहर व ग्रामीण क्षेत्र स्थित सभी मस्जिदों में ईद की नमाज के लिए सुबह से नमाजियों का आना शुरू हो गया था। निर्धारित समय पर नमाज अदा की गई।

अमेठी शहर स्थित जामा मस्जिद पर ईद उल फितर की नमाज अदा की गई। जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना साजिद रजा खान ने तकरीर में कहा कि हमारे मुल्क की संस्कृति गंगा जमुनी है। इसके साथ ही लोगों का ईद मुबारक देने का सिलसिला शुरू हुआ।

अन्य समुदाय के लोगों ने दी बधाई : शहर के नूरी मस्जिद, आमीना मस्जिद, मस्जिद अबू बकर, मस्जिद शेख साहब, मदीना मस्जिद सहित ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में स्थित अन्य सभी मस्जिदों पर ईद की नमाज अदा की गई। नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समुदाय के साथ ही अन्य समुदाय के लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दी।
रायबरेली: ईदगाहों पर पढ़ी गई नमाज, पर्व का दिखा उत्साह।

ईद पर शहर समेत लालगंज, नसीराबाद, परशदेपुर, महराजगंज, बछरावां में इबादतगाहों में ईद की नमाज अदा की गई। इस मौके पर मुस्लिम समुदाय ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। लालगंज कस्बे की जामा मस्जिद, चिकमंडी स्थित ईदगाह, अल्लानगर मस्जिद सहित अन्य जगहों पर ईद की नमाज अदा की गई। शहर में डबल फाटक के पास स्थित बड़ी ईदगाह में नमाज अदा की गई। इस दौरान जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा। शहर में कांग्रेस जिलाध्यक्ष, सपा जिलाध्यक्ष ने गले मिलकर मुस्लिम समुदाय को ईद की मुबारकबाद दी।

अंबेडकरनगर जिले भर में ईद-उल-फितर का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। 453 ईदगाह और मस्जिदों में शांति पूर्ण ढंग से ईद की नमाज अदा की गई। नमाजियों ने अमन चैन की दुआ मांगी। साथ ही एक दूसरे को गले लग कर ईद की बधाई दी। इस मौके पर डीएम अविनाश सिंह व एसपी केशव कुमार ने पुलिस बल के साथ कोतवाली अकबरपुर के रसूलाबाद हौज पट्टी मीरानपुर अकबरपुर ईदगाह व मुख्य मार्गों/आवागमन के रास्तों पर भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही उपस्थित बच्चों को चॉकलेट देकर ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं दीं। टांडा तहसील के अलहदादपुर में हजारों की संख्या में लोगों ने एकजुट होकर अकीदत के साथ नमाज अदा की।

बलरामपुर शहर के बीबी बंदी साहिबा ईदगाह में सोमवार को ईद की नमाज पढ़ी गई। इसके बाद लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाई दी। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहे।

मेल मिलाप और सौहार्द का प्रतीक ईद-उल-फित्र (ईद) का त्योहार सोमवार को मनाया जा रहा है। शहर के गोंडा ईदगाह में ईद उल फित्र की नमाज इमाम मौलाना मुजक्किर हुसैन ने पढ़ाई । नमाज के बाद मुल्क में खुशहाली तरक्की और अमनो शांति के लिए दुआ मांगी गई। ईद की नमाज को लेकर सभी मस्जिदों में भी इंतजाम किया गया था। शहर के फैजाबाद रोड निदा ए या रसूलुल्लाह मस्जिद, कचहरी मस्जिद, शहर के महराजगंज रोड डिप्टी साहब मस्जिद, दरगाह हजरत सैय्यद सदरुद्दीन शाह स्थिति औलिया मस्जिद, रहमानिया मस्जिद में नमाज पढ़ी गई। इसके अलावा ग्रामीण और कस्बा क्षेत्रों के ईदगाहों और मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की गई।

ईद को लेकर नगर पालिका की ओर से शहर में साफ सफाई कराई गई है। वहीं शांति पूर्ण माहौल में ईद मनाए जाने के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं। सभी इबादतगाहों पर प्रशासनिक व पुलिस विभाग के राजपत्रित अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस व पीएसी बल के जवानों को सुरक्षा और निगरानी में लगाया गया है।

सीतापुर शहर के ईदगाह मस्जिद में सोमवार को ईद की नमाज अदा की गई। इस दौरान डीएम अभिषेक आनंद व एसपी चक्रेश मिश्र भ्रमणशील रहे। वहीं, ड्रोन से निगरानी होती रही। नमाज के दौरान मुंशीगंज की ओर जाने वाले मार्ग को पूरी तरह बन्द रखा गया।

रामनगरी अयोध्या में भी कड़ी सुरक्षा के बीच ईद की नमाज संपन्न हुई। शहर के ईदगाह में रोजेदारों ने ईद की नमाज पढ़ी। ईद की नमाज के बाद सभी लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाई दी। इस दौरान सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने ईदगाह पहुंचकर अकीदतमंदों को ईद की बधाई दी। अवधेश प्रसाद ने कहा कि ईद देश में सुख और शांति लाने वाला त्यौहार है। सभी लोग सौहार्दपूर्ण ईद का त्योहार मनाएं। एक दूसरे को गले लगा कर प्रेम और सौहार्द का संदेश दें। वहीं, डीएम चंद्र विजय सिंह ने कहा कि जिले में सकुशल ईद की नमाज संपन्न कराई जा रही है। आईजी प्रवीण कुमार ने कहा कि अयोध्या रेंज के सभी जिलों में ईद की नमाज सकुशल संपन्न कराई जा रही है। एसएसपी राज करण नय्यर ने कहा कि ईद के त्योहार पर सभी थानों में पीस कमेटी की बैठक की गई थी। सभी धर्म गुरुओं से संवाद स्थापित कर सौभाग्यपूर्ण ईद मनाने की अपील की गई है।

ईद-उल फितर का त्यौहार रविवार को धूमधाम से मनाया गया। नगर स्थित घरहां मोहल्ले में सुबह 9 बजे ईदगाह पर नमाज अदा की गई। शहर काजी मौलाना अब्दुल लतीफ ने हजारों मुसलमानो को नमाज अदा कराया। वहीं ख़ैराबाद स्थित मस्जिद मीर बंदे हसन में मौलाना बबर अली खां ने शिया समुदाय के लोगों को नमाज अदा कराया।

ईदगाह पर एसडीएम सदर विपिन कुमार द्विवेदी, सीओ सिटी प्रशांत सिंह, तहसीलदार सदर हृदय राम तिवारी, नायब तहसीलदार सदर दुर्गेश यादव ने उलेमाओ से मिलकर उन्हें ईद की मुबारकबाद पेश की। ईद की नमाज अदा करने के बाद सभी ने मुल्क में अमन चैन और शांति के लिए हाथ दुआ के लिए उठाए। खास बात ये रही की गाइडलाइन का पालन करते हुए सड़कों पर नमाज नहीं अदा की गई।

नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दिया। मौलाना अब्दुल लतीफ ने अपने खुतबे में कहा कि ईद की नमाज से पहले फितरा गरीब जरुरतमंद को देना जरुरी है ताकि वो भी अपनी ईद मना सकें। उन्होंने ये भी कहा कि एक माह के रोज़े के बाद ये अहम खुशी का दिन आया है, ऐसे में जैसे एक माह जिंदगी का गुजारा है वैसे 11 माह गुजारने की कोशिश करना चाहिए।

एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा ईद के पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए आज पूरे जनपद में सेक्टर व्यवस्था लागू की गई है। सभी मजिस्ट्रेट गण, पुलिस अधिकारी गण लगातार भ्रमण शील हैं। पर्याप्त पुलिस बल, ट्रैफिक पुलिस और पीएसी बल का पूरा प्रबंध किया गया है। ये बड़े हर्षोल्लास का दिन है।(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *