(वाराणसी UP)13मार्च,2025.
गोवर्धन धाम मंदिर में गुरुवार को भगवान श्री कृष्ण जी के साथ सैकड़ो की संख्या में योग करने वाले महिलाएं पुरुष उपस्थित होकर गोवर्धन धारी जी के साथ फूलों की होली खेली तत्पश्चात अबीर गुलाल की होली गोवर्धन धाम एवं नमो घाट नमस्ते स्टैचू के पास भी अबीर गुलाल उड़ाकर रंग खेला और सभी को होली की बधाई दी। इस दौरान सभी ने उत्साह प्रकट किया।
बता दें कि इन दिनों सब पर होली का खुमार चढ़ा हुआ है। हर कोई अपने माध्यम से रंग, अबीर और गुलाल उड़ाकर अपनी खुशी मना रहा है। महिलाओं ने होली का पर्व मनाया और एक दूसरे को होली की बधाई दी।(साभार एजेंसी)