(गोरखपुर UP)25मार्च,2025.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार के 8 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में सरकार और संगठन मिलकर प्रदेश भर में तीन दिवसीय विकास उत्सव मनाएगा। उत्सव का आगाज मुख्यमंत्री गोरखपुर से करेंगे। वहीं, सभी मंत्री और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और महामंत्री (संगठन) समेत पदाधिकारी जिलेवार आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इसकी जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्सव के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सरकार द्वारा युवा, अन्नदाता किसान, मातृशक्ति के स्वावलंबन, हस्तशिल्पियों, बेरोजगारों और अवस्थापना विकास के लिए किए गए कामों का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि मंत्री और पदाधिकारी 25 से 27 मार्च तक हर जिले में जाकर जनता के साथ उत्सव मनाएंगे। इस दौरान विकास उत्सव के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों को बताएंगे और कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से अब तक वंचित रह गए लाभार्थियों को मौके पर ही लाभ भी दिलाएंगे(साभार एजेंसी)