(लखनऊ UP)07अप्रैल,2025.
राजधानी लखनऊ में सोमवार को 35वीं वाहिनी पीएसी, महानगर में अखिल भारतीय पुलिस हैंडबॉल क्लस्टर चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। राष्ट्रीय स्तर की इस बड़ी प्रतियोगिता की मेजबानी करने के लिए उप्र स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड को बधाई भी दी।
सीएम योगी ने कहा कि किसी आयोजन में 1300 से अधिक खिलाड़ियों का जुटना बड़ी बात है। मुझे पूरी उम्मीद है कि इस आयोजन का सफल समापन होगा। प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए काफी प्रयास कर रही है। पिछले पांच वर्षों में यूपी पुलिस में 500 से अधिक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की भर्ती की गई है। प्रदेश में खेलों की सुविधाओं में लगातार इजाफा किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्तर पर हमारे प्रदर्शन में भी काफी सुधार आया है।
सीएम ने आगे कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश के हर जिले में प्रशिक्षण केंद्र खोले जा रहे हैं। जहां खिलाड़ियों को उच्च स्तर की ट्रेनिंग देकर उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा। जहां तक देश का अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों में प्रदर्शन का सवाल है तो पीएम मोदी की खेलो इंडिया योजना से खिलाड़ियों को काफी राहत मिली है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के प्रदर्शन में भी काफी सुधार आया है (साभार एजेंसी)