(गोरखपुर UP) 07अप्रैल,2025.
गोरखपुर शहर के लोगों के घूमने के लिए नौकायन रोड पर एक और बेहतरीन जगह अगले सप्ताह मिल जाएगी। वह है बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह के बगल में ब्राजील की तर्ज पर बना कार्निवाॅल पार्क। इस पार्क में दो साल से ऊपर के उम्र से लेकर बड़ों तक के मनोरंजन और रोमांच का पूरा प्रबंध है।
50 रुपये प्रवेश शुल्क देकर यहां से 60 से अधिक खेलों का आनंद लिया जा सकता है।शहर को पर्यटन स्थल बनाने के लिए जीडीए रामगढ़ताल के किनारे लगातार नए-नए निर्माण करा रहा है। नौकायन घाट पर हर शाम भीड़ जुटती है, लेकिन यहां बच्चों के खेलने के लिए उतनी बेहतर जगह नहीं थी।
इस कमी को दूर करने के लिए पिछले साल जीडीए ने बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह एवं संस्कृति केंद्र के निकट ही रोमांच और मनोरंजन की ठिकाना बनाने का काम शुरू किया। इसका नाम दिया गया जेएसआर कॉर्निवॉल ऑफ ड्रीम। ब्राजील की तर्ज पर विकसित इस पार्क को बेहद आकर्षक ढंग से सजाया गया है।
यहां लोग स्काई साइकिल, वॉल क्लाइंबिंग, जिप लाइन सरीखे साहसिक रोमांचक और मनोरंजक खेल का आनंद उठा सकेंगे। यहां दो वर्ष के बच्चों से लेकर 16 वर्ष के किशोरों तक के लिए जिप लाइन, आठ साल से ऊपर के लोगों के लिए स्काई साइकिल, सभी उम्र के लिए बंजी जंपिंग और वॉल क्लाइंबिंग सरीखे साहसिक और रोमांचक खेल हैं।
इसके अलावा पेंट बॉल और मून लैंडिंग थीम पर आधारित गेम भी है। एक वर्चुअल रियलिटी जोन (वीआर जोन) भी निर्मित किया जा रहा है। (साभार एजेंसी)