(प्रयागराज UP)07अप्रैल,2025.
संगम पर अब पूरे साल नाव के साथ मोटरबोट एवं बजरा भी चलेंगे। बजरा के लिए तो संचालकों से आवेदन भी मांगे जा चुके हैं। वहीं, मोटरबोट के लिए जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। महाकुंभ के बाद भी संगम पर श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के आने का क्रम जारी है। रोजाना हजारों श्रद्धालु आ रहे हैं। कुुंभ-2019 से ही संगम प्रमुख धार्मिक पर्यटन स्थलों में शामिल हो गया है। महाकुंभ-2025 से इसका नया रूप ही सामने आया है। ऐसे में माना जा रहा है कि यहां श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के आने का सिलसिला अब पूरे वर्ष जारी रहेगा।
इसे देखते हुए संगम तथा आसपास के क्षेत्रों में वर्ष पर्यंत सुविधाएं उपलब्ध कराने की भी योजना बनाई गई है। खास यह है कि संगम आने वाले श्रद्धालुओं में नाव से भ्रमण का क्रेज भी है। ऐसे में प्रयागराज मेला प्राधिकरण की ओर से नावों के साथ बजरा एवं मोटरबोट संचालन की तैयारी की गई है।
मेलाधिकारी विजय किरन आनंद का कहना है कि श्रद्धालुओं की मांग को देखते हुए बजरा संचालन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। टेंडर के माध्यम से संचालकों से प्रस्ताव मांगे गए हैं। जल्द ही निर्णय लेकर बजरा का संचालन शुरू किया जाएगा। इसके अलावा मोटरबोट के लिए भी सर्वे कराया जा रहा है। नदी में मार्ग आदि तय करके जल्द मोटरबोट के लिए आवेदन मांगे जाएंगे। मेलाधिकारी ने बताया कि बजरा एवं मोटरबोट बोट क्लब, किला घाट, अरैल आदि घाटों से चलाए जाएंगे।
संगम पर रात में भी नाव संचालन की तैयारी:
वह दिन दूर नहीं जब संगम पर अब रात में भी नाव से भ्रमण किया जा सकेगा। मेला प्राधिकरण की ओर इसके लिए जल पुलिस को पत्र लिखा गया है। सर्वे आदि की प्रक्रिया के बाद ही इसके लिए प्रक्रिया शुरू की जाएगी। संगम पर अभी शाम सात बजे तक ही नाव चलाने की अनुमति है। जबकि, वाराणसी समेत कई जिलों में गंगा नदी में रात में भी नाव संचालन की अनुमति है। उसी तर्ज पर अब संगम में भी रात में नाव एवं मोटरबोट संचालन की तैयारी है। इसके लिए रूट तय करने के साथ सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे। इसके तहत नदी में प्रकाश की व्यवस्था के साथ गोताखोर आदि की भी तैनाती की जाएगी।
मेलाधिकारी विजय किरन आनंद का कहना है कि संगम पर अब बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं पर्यटक आ रहे हैं। लोग देर रात तक यहां रहते हैं। इसे देखते हुए रात में भी नावों के संचालन की योजना बनाई गई है। इसके लिए जल पुलिस को पत्र लिखा गया है। सर्वे के बाद जल्द ही आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
(साभार एजेंसी)