जम्मू से यूपी आने वालों के लिए चलेंगी दो और स्पेशल ट्रेनें

UP / Uttarakhand

(लखनऊ UP)11मई,2025.

भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते जम्मू से लखनऊ व आसपास के जिलों में लौटने वाले ट्रेनों की लंबी वेटिंग से परेशान हैं। 8500 से अधिक यात्री वेटिंग में हैं। खास बात यह है कि विमान सेवाएं भी बंद होने से मुश्किलें और बढ़ गई हैं। ऐसे में रेलवे प्रशासन स्पेशल ट्रेनें चलाकर यात्रियों को राहत देगा।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब भारतीय फौज ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए दिया। इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया। जम्मू में पाकिस्तानी ड्रोन व मिसाइल से हमला होने के बाद लखनऊ से घूमने गए पर्यटक वापस लौटने लगे हैं। लेकिन ट्रेनों की वेटिंग उनकी वापसी में अड़ंगा लगा रही है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार जम्मू में फिलवक्त 8500 से अधिक पर्यटक हैं, जो ट्रेनों की वेटिंग से जूझ रहे हैं। ऐसे में रेलवे प्रशासन की ओर से उनकी सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी की जा रही है। अभी एक स्पेशल ट्रेन वाराणसी समर स्पेशल(04604) चलाई जा रही है। रेलवे दो और स्पेशल ट्रेनें चलाएगी। यह ट्रेनें जम्मू से लखनऊ, गोरखपुर होते हुए कोलकाता के लिए संचालित होंगी। इनसे यात्रियों की घर वापसी आसान हो सकेगी।

इतनी है जम्मू की ट्रेनों में वेटिंग:
जम्मू से लखनऊ आने वाली गोरखपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस(12588) की स्लीपर में शनिवार को 121, थर्ड एसी में 80, सेकेंड व फर्स्ट एसी में 21, आठ वेटिंग रही। बेगमपुरा एक्सप्रेस(12238) की स्लीपर में रविवार, सोमवार व मंगलवार को 84, 34, 22, थर्ड एसी में 41, 20, 15 वेटिंग है। कोलकाता एक्सप्रेस(13152) की स्लीपर में शनिवार को 233 व रविवार को 98 एवं थर्ड एसी में 80 व 58 वेटिंग रही। अर्चना एक्सप्रेस(12356) की स्लीपर में रविवार को 89, थर्ड एसी में 83 वेटिंग तथा हिमगिरी एक्सप्रेस(12332) की स्लीपर में 107 एवं थर्ड एसी में 63 वेटिंग रही।

फ्लाइटों के बंद होने से भी बढ़ी मुश्किलें:
पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच चंडीगढ़, जम्मू व श्रीनगर एयरपोर्ट को सुरक्षा के लिहाज से बंद कर दिया गया है। ऐसे में इन जगहों पर फंसे पर्यटकों के लिए वापसी की राह और भी मुश्किल हो गई है। यात्रियों की निर्भरता ट्रेनों पर बढ़ गई है, जिससे सीटों की मारामारी से यात्रियों को जूझना पड़ रहा है।

चंडीगढ़ से आने वाले भी परेशान:
चंडीगढ़ से लखनऊ के लिए दो रेगुलर व एक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इसमें लखनऊ समर स्पेशल(04210) मंगलवार को कैंसिल है। चंडीगढ़ लखनऊ एक्सप्रेस(12232) की स्लीपर में रविवार, सोमवार, मंगलवार को क्रमशः 38, 36, 43 व थर्ड एसी में 21, 15, 12 वेटिंग चल रही है(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *