काशी के 461 खिलाड़ियों को मिली सरकारी नौकरी

UP / Uttarakhand

(वाराणसी,UP )30जून,2025.

वाराणसी जिले से चार ओलंपियन के अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सरकार ने नौकरी देकर प्रतिभा का सम्मान किया है। वाराणसी से 461 खिलाड़ी सरकारी नौकरी पा चुके हैं। सर्वाधिक नौकरी रेलवे और पुलिस सेवा मिली है।

यहां खेल सिर्फ खेलों को खेलते ही नहीं इसे सपनों के उड़ान का मंच है। हर खिलाड़ी का सपना अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में भारत की जर्सी में भारतीय झंडे के तले खेलने और पदक पाने का सपना होता है। यहां से हॉकी में मोहम्मद शाहिद, विवेक सिंह, राहुल सिंह और ललित उपाध्याय ओलंपिक पदक जीत चुके हैं।

हॉकी और बास्केटबॉल में वाराणसी की चमक:
वाराणसी के खिलाड़ियों ने हॉकी, कुश्ती से लेकर बास्केटबॉल में काशी का नाम रोशन किया है। हॉकी में ओलंपियन स्वर्गीय मोहम्मद शाहिद, विवेक सिंह के अलावा राहुल सिंह और ललित उपाध्याय, महिला वर्ग में पूजा यादव को नौकरी मिल चुकी है। जबकि बास्केटबॉल में सिंह सिस्टर्स के नाम से मशहूर प्रशांति सिंह नाडा में और दिव्या सिंह दूरसंचार विभाग में कोच है।

इन्हें मिली सरकारी नौकरी:
बरेका में एथलेटिक्स में प्रियंका सिंह पटेल, संजय राय, रमेश यादव, रानी यादव को सरकारी नौकरी मिली। इसी तरह क्रिकेट में सुरेंद्र सिंह, अविनाश यादव, अभिनव वर्मा, आशीष यादव, विकास यादव, मृत्युंजय त्रिपाठीद को भी सरकारी नौकरी मिली है। कबड्डी में खुशी सिंह, फुटबॉल में मुश्ताक अली, नूर आलम, सम्सी रजा, नसीम अख्तर, विनोद कन्नोजिया, भैरव दत्त, अमरेंद्र आर्या, कमालुद्दीन, प्रवीण सिंह, नागेंद्र सिंह, सुनील सेठ, मोहम्मद रफी, फहीम अहमद, नईम अहमद भी सरकारी नौकरी प्राप्त कर चुके हैं। कुश्ती में रविंद्र मिश्न, जूडो में जर्मन यादव, रामाश्रय यादव, विजय कुमार, वेट लिफ्टिंग में स्वाती सिंह, पूनम यादव, कविता अग्रहरी को भी सरकारी नौकरी मिली है।

प्रदेश का पहला जिला जहां खेल विभाग के दो स्टेडियम:
काशी प्रदेश का पहला जिला है जहां खेल विभाग के दो स्टेडियम हैं। इसके अलावा बीएचयू के एंफीथियेटर,बरेका खेल मैदान, शिवपुर मिनी स्टेडियम से हजारों की संख्या में खिलाड़ी प्रतिदिन खेलों का अभ्यास करते हैं।(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *