( मेरठ,UP )23जुलाई,2025.
शिवरात्रि पर बाबा औघड़नाथ मंदिर में भगवान आशुतोष का जलाभिषेक त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में हुआ। इसके लिए एक यूनिट एटीएस, दो कंपनी आरएएफ, तीन कंपनी पीएसी तैनात की गई । 500 पुलिसकर्मी और 500 होमगार्ड व पीआरडी के जवान भी तैनात रहे। 500 सीसीटीवी कैमरों के अलावा ड्रोन कैमरों से भी मंदिर परिसर की सभी व्यवस्थाओं की निगरानी की गई। डीएम डॉ. वीके सिंह और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था।
मंदिर परिसर की सुरक्षा एटीएस के कमांडो संभाले। गर्भगृह, परिसर में और बाहर पुलिस तैनात रहेगी। इसके अलावा आरएएफ और पीएसी के जवान भी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे। गर्भगृह में सादे कपड़ों में महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया। 500 मीटर की परिधि में वाहनों के आवागमन पर रोक रही।
मंदिर की ओर जाने वाले तीन रास्तों पर अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था की गई। श्रद्धालुओं को अपने वाहन यहीं खड़े करने पड़े। मंदिर में कंट्रोल रूम बनाया गया। यहां से भी व्यवस्थाओं पर नजर रखी गई।
इसके अलावा सेना की क्यूआरटी भी ड्रोन कैमरों से निगरानी हुई। एसएसपी ने बताया कि जलाभिषेक के लिए सुरक्षा की सभी तैयारी पूरी की गई। पुलिसकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि ड्यूटी में लापरवाही बिल्कुल न बरतें।
इन स्थानों पर की गई बैरिकेडिंग:
मंदिर के आसपास ज्यादा भीड़ न हो, इसके लिए कई स्थानों पर बैरिकेडिंग की गई । इन स्थानों से श्रद्धालुओं को पैदल ही जलाभिषेक लिए जाना पड़ा। वेस्ट एंड रोड स्थित बालाजी मंदिर, सकुर्लर रोड पर नैंसी चौराहा, आबूलेन शिवचौक, हनुमान चौक, दर्शन एकेडमी, रैम ऑफिसर्स मैस, गोल्डन पार्क तिराहा, दीवान पब्लिक स्कूल तिराहे पर बैरिकेडिंग कर यातायात डायवर्ट किया गया । (साभार एजेंसी)