(लखनऊ,UP)01अक्टूबर,2025.
उत्तर प्रदेशवासियों को दशहरा और दीपावली पर तोहफ़ा दिया गया है। परिवहन निगम द्वारा संचालित सभी वातानुकूलित बसों के किराए में लगभग 10 फीसदी की कमी को अगले आदेश तक जारी रखा जाएगा। परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि सरकार जनता को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इस निर्णय से यात्रियों को कम किराए में आरामदायक सफ़र की सुविधा मिलेगी। यह छूट जनरथ, पिंक, शताब्दी, वोल्वो, वातानुकूलित शयनयान जैसी सेवाओं पर लागू होगी। हालांकि 01 जनवरी के बाद पंजीकृत नई वातानुकूलित बसों पर यह छूट लागू नहीं होगी। उन्होंने निर्देश दिया कि निगम की सकल आय पर असर न पड़े, इसके लिए बसों पर तैनात चालक-परिचालकों को प्रेरित कर अधिक यात्रियों को आकर्षित करने के लिए विशेष काउंसिलिंग की जाएगी।
किराया संरचना (वातानुकूलित बस सेवाएं)
- 3*2 बस सेवा – 1.45 रुपये प्रति किलोमीटर
- 2*2 बस सेवा – 1.60 रुपये प्रति किलोमीटर
- हाई एंड (वोल्वो) बस – 2.30 रुपये प्रति किलोमीटर
- वातानुकूलित शयनयान – 2.10 रुपये प्रति किलोमीटर (साभार एजेंसी)