सोनौली नगर पंचायत कार्यालय में लगा कैम्प,नये मतदाता बनने के लिए युवाओं ने भरा फार्म

UP / Uttarakhand

( महराजगंज UP) 24अप्रैल,2024.

सोनौली, महराजगंज (UP)लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदाताओं को शत् प्रतिशत प्रतिभाग कराने के लिए महराजगंज के जिलाधिकारी अनुनय झा लगातार प्रयासरत हैं, इनके प्रयास से ही आज पूरे जिले के नगर पंचायतों और नगर पालिका कार्यालयों में एक दिन के लिए विशेष शिविर लगाकर छूटे हुए नये मतदाता शामिल करने हेतू फार्म भरे गए हैं।

इसी कड़ी में आज सोनौली नगर पंचायत कार्यालय में कैम्प लगाकर 115 नए यूवा मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करने हेतू फार्म भरे गए, इसमें यूवा मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और नाम शामिल कराने हेतू काफी उत्सुक दिखे।

इस विशेष शिविर मे उप जिलाधिकारी नौतनवां नंद प्रकाश मौर्य,तहसीलदार नौतनवां पंकज कुमार शाही,नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव,अधिशासी अधिकारी राहुल यादव, आपरेटर विकाश चौधरी व अनुराग मिश्रा, नगर पंचायत कर्मी विजय यादव,हरिकेश बहादुर गौड़ आदि के अलावा नगर की गीता विश्वकर्मा, सुमन कौशल, किरन देवी, सरोज, सुनीता, पूर्णवासी गौड़, विन्ध्यवासिनी, आशा रानी आदि बीयलओ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *