खुलेंगे 20 नए हेल्थ एटीएम,कम उपयोग वाले स्थानों पर होगा बदलाव

UP / Uttarakhand

(लखनऊ UP)22अप्रैल,2025.

लखनऊ शहर में खुले हेल्थ एटीएम पर मरीजों की तादाद बेहद कम है। ऐसे हेल्थ एटीएम को चिह्नित करके उनका स्थान बदला जाएगा, जिससे मरीजों की संख्या बढ़े। हेल्थ एटीएम संचालक केंद्र पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने इसके बारे में निर्देश दिए हैं।

आयुक्त कार्यालय में हेल्थ एटीएम को लेकर उन्होंने समीक्षा बैठक की। यहां उन्होंने 20 नए हेल्थ एटीएम केंद्र स्थापित करने की स्वीकृति दी। इसमें चारबाग, बॉटनिकल गार्डन, बसंत कुंज, हजरतगंज पार्किंग, वृंदावन योजना, ईदगाह, लोहिया पार्क, सीएसआई टावर, पुलिस लाइन, विकास भवन, कलेक्ट्रेट, एयरपोर्ट समेत अन्य उपयोगी स्थलों पर नए हेल्थ एटीएम केंद्र बनाए जाने के निर्देश दिए।

बैठक में स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक ने बताया कुछ केंद्रों पर स्थल उपयुक्त नहीं है। इन्हें बदलने की जरूरत है। कुछ सेंटर पर पानी एवं सीवर की समस्या है, जिससे संचालन में दिक्कत आ रही हैं। मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि प्राथमिकता के आधार पर सभी के स्थल बदले जाएं। बैठक में अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंकज श्रीवास्तव, महाप्रबंधक परियोजना लखनऊ स्मार्ट सिटी लिमिटेड, योलो हेल्थ लिमिटेड के प्रतिनिधि, लखनऊ स्मार्ट सिटी परियोजना से संबंधित अधिकारी मौजूद रहे(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *