( लखनऊ, UP)01जुलाई,2025.
उत्तर प्रदेश के चार नए राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों बस्ती, गोंडा, प्रतापगढ़ व मिर्जापुर में नए सत्र 2025-26 में अपने कैंपस में पढ़ाई की कवायद तेज हो गई है। नए सत्र में इन इंजीनियरिंग कॉलेजों में परंपरागत कोर्स की जगह न्यू एज कोर्स (मौजूदा जरूरत वाले कोर्स) की पढ़ाई कराने की तैयारी है। ताकि यहां से निकलने वाले छात्र सीधे रोजगार के लिए तैयार हों।
प्राविधिक शिक्षा विभाग की ओर से यहां पर नए सत्र में परंपरागत कोर्स की जगह कंप्यूटर साइंस (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एंड मशीन लर्निंग), इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), वीएलएसआई डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस (डाटा साइंस), स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियरिंग व इलेक्ट्रिक्ल व्हीकल से जुड़े कोर्स पढ़ाए जाएंगे। इसके लिए कोर्स व सीटों का प्रस्ताव अनुमति के लिए भेजा गया है।
संस्थानों में न्यू एज कोर्स को लागू करने का काम हो रहा:
प्राविधिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव नरेंद्र भूषण ने बताया कि इंजीनियरिंग व पॉलीटेक्निक संस्थानों में न्यू एज कोर्स को लागू करने का काम हो रहा। इसके तहत चार नए राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों को नए सत्र से ये कोर्स शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। इसका असर इस साल की प्रवेश प्रक्रिया में भी दिखेगा। क्योंकि परंपरागत कोर्सों को लेकर युवाओं का रुझान भी कम हो रहा है। साथ ही उद्योगों में उनकी कोई खास मांग भी नहीं रह गई है।
नए कोर्स प्रभावी होने के बाद 120 सीटें और बढ़ जाएंगी:
इन राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों को संबद्धता देने वाले डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि इन नए कोर्स को सहमति के लिए ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) व शासन को भेजा गया है। एआईसीटीई से हमने परंपरागत कोर्स की सीटें कम करके, न्यू एज कोर्स में बदलने के लिए प्रस्ताव भेजा है। वर्तमान में चारों कॉलेजों में 240 सीटों पर प्रवेश हो रहे हैं। नए कोर्स प्रभावी होने के बाद 120 सीटें और बढ़ जाएंगी।
10 जुलाई को एनआरआई व कश्मीरी माइग्रेट की काउंसिलिंग:
एकेटीयू की ओर से नए सत्र में इंजीनियरिंग कोर्स में प्रवेश के लिए 10 जुलाई से चॉइस फिलिंग शुरू की जाएगी। साथ ही एनआरआई व कश्मीरी माइग्रेट कोटे की काउंसिलिंग भी 10 जुलाई को होगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं जो छह जुलाई तक होंगे। आठ जुलाई को शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी। इनकी फिजिकल काउंसिलिंग विवि के लखनऊ कैंपस में होगी।(साभार एजेंसी)