(गोरखपुर,UP)04जुलाई,2025.
नया गोरखपुर परियोजना के तहत समझौते और अनिवार्य अधिग्रहण से गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) छह हजार एकड़ भूमि जुटाएगा। समझौते के आधार पर अब तक तीन राजस्व ग्राम में कुल 85.250 हेक्टयर यानी 210.076 एकड़ भूमि अर्जित की गई है। जीडीए ने योजना के लिए समझौते के आधार पर काश्तकारों से खरीदी गई करीब दो सौ एकड़ भूमि पर कब्जा हासिल करने को टीम गठित कर दी है। जिला प्रशासन से लेखपाल व कानूनगो की टीम उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है, ताकि सीमांकन किया जा सके।
ग्राम मानीराम और रहमत नगर में कुल 44.135 हेक्टेयर (109.05 एकड) और ग्राम बालापार में कुल 41.115 हेक्टेयर (101.593 एकड़) भूमि अर्जित की गई है। अभी इन क्षेत्रों में समझौते के आधार पर भूमि खरीदने की प्रक्रिया जारी है। मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण एवं नए शहर प्रोत्साहन योजना के तहत इस सुव्यवस्थित टाउनशिप के तलपट मानचित्र (ले-आउट प्लान) को हाल ही में बोर्ड से मंजूरी भी मिल चुकी है। प्राधिकरण, मानीराम और रहमत नगर में 126.35 हेक्टेयर (312.23 एकड़) में गुरुकुल सिटी फेज-01 लांच करेगा। अब तक यहां 44.135 हेक्टेयर (109.05 एकड) भूमि समझौते के आधार पर अर्जित की जा चुकी है। 82 हेक्टेयर भूमि और ली जानी है।
बची हुई भूमि की भी प्राधिकरण के पक्ष में रजिस्ट्री प्रक्रिया जल्द पूरी कराने का निर्णय लिया गया है। परियोजना में ग्रुप हाउसिंग, प्लाटेड डेवलपमेंट, सर्विस अपार्टमेंट, ईडब्ल्यूएस और एलआईजी आवास, होटल, शापिंग मॉल, रिटेल कॉमर्शियल, शैक्षणिक संस्थान, प्रशिक्षण केंद्र, सिटी सिविक सेंटर, जलाशय, हरित क्षेत्र (ग्रीन जोन, पार्क आदि) और सड़कों के लिए भूमि चिह्नित की गई है।
नया गोरखपुर योजना के लिए समझौते के आधार पर भूमि खरीदने की प्रक्रिया चल रही है। अब तक जितनी भूमि खरीदी जा चुकी है, उसे सुरक्षित करने का काम भी शुरू कर दिया गया है।
- आनंद वर्द्धन,उपाध्यक्ष,जीडीए (साभार एजेंसी)