(महराजगंज UP)15अगस्त,2024.
महराजगंज जनपद में स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ पर जहां एक तरफ पूरे जनपद में देशभक्ति का रंग छाया नजर आ रहा है।सड़कों पर निकल रही तिरंगा यात्रा हो या फिर चौराहों पर लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम से बज रही धुनें,सब मिलकर आजादी के जश्न को मनाने के लिये आतुर हैं। इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पर्व के आयोजन को लेकर पुलिस अधीक्षक ने सीमा से लेकर जनपद के अंदरूनी इलाकों के थाना प्रभारियों को खास सतर्कता के लिये निर्देशित कर रखा है।साथ ही जनप्रतिनिधियों ने भी इस अवसर को खास बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा है वहीं दूसरी तरफ सोनौली बार्डर पर चौकी प्रभारी अनघ कुमार और एसएसबी के जवानों ने चौकसी बढ़ा दी गई है।
उत्तर प्रदेश सरकार और शासन के आदेशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीणा ने दिनांक 13 से 15 अगस्त के मध्य स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान का कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये। इसके तहत जनपद के समस्त थानों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत अमर शहीद स्मारकों पर राष्ट्रध्वज का ध्वजारोहण कर झंडा गीत एवं राष्ट्रीय गीतों का वादन कराया जा रहा है तथा अमर शहीदों को भावपूर्ण विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत थाना ठूठीबारी पुलिस द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत शहीद स्मारक ठूठीबारी पर पुलिस बैंड का वादन करते हुए राष्ट्रगान गाकर अमर शहीद सपूतों को भावपूर्ण विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। हर घर तिरंगा अभियान के तहत राजस्व व पुलिस व अन्य विभाग के संयुक्त टीम में उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी निचलौल तथा थाना निचलौल पुलिस के साथ तहसील निचलौल, मेन तिराहा, चिउटहा मोड़, सात पांच पुल, चमनगंज पुल, महाशय मुहल्ला, सीएचसी तिराहा,मिया मुहल्ला, हिन्दी मुहल्ला, हर्रेडीह कस्बा निचलौल में मोटरसाईकिल तिरंगा यात्रा किया गया।
इसके साथ ही सभी थानों और चौकियों को सजाकर राष्ट्रभक्ति के रंग से सराबोर किया गया है। पब्लिक एड्रेस सिस्टम से देशभक्ति गीतों का वादन और धुनें बजाकर माहौल बनाया जा रहा है। चौराहों से निकलने वाले व्यक्ति का ध्यान बरबस ही यह मधुर गीत अपनी तरफ खींच ले रहे हैं।