प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वारसॉ में अज्ञात सैनिक की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
अज्ञात सैनिक की समाधि दरअसल एक श्रद्धेय स्मारक है जो पोलैंड के उन सैनिकों की स्मृति को समर्पित है जिन्होंने अपने देश की सेवा में अपना जीवन बलिदान कर दिया। यह पिल्सुडस्की स्क्वायर पर स्थित है और पोलैंड में राष्ट्रीय स्मृति एवं सम्मान का एक महत्वपूर्ण प्रतीक है।
प्रधानमंत्री की श्रद्धांजलि भारत और पोलैंड के बीच साझा गहरे सम्मान एवं एकजुटता को रेखांकित करती है।