बायोमेट्रिक उपस्थिति के विरोध में भूख हड़ताल की चेतावनी

UP / Uttarakhand

(लखनऊ)12सितंबर,2024.

एजेंसी से प्राप्त समाचार के अनुसार लखनऊ विश्वविद्यालय में शोधार्थियों ने बायोमेट्रिक उपस्थिति के विरोध में मार्च निकाला और प्रशासनिक भवन पर धरना प्रदर्शन किया। शोधार्थियों ने मांग की कि अगर विवि ने ऑनलाइन उपस्थिति से संबंधित इस आदेश को निरस्त न किया तो वे भूख हड़ताल करेंगे। संयुक्त मोर्चा के बैनर तले हुए प्रदर्शन में बड़ी संख्या में पीएचडी छात्रों के साथ ही आम छात्र भी शामिल हुए।

प्रदर्शन की सूचना पर मौके पर पहुंचे प्राॅक्टर प्रो. राकेश द्विवेदी ने शोधार्थियों को समझाकर धरना समाप्त कराया। इस बीच छात्रों की उनसे तीखी बहस भी हुई। छात्रों से ज्ञापन लेकर उनकी मांग को कुलपति तक पहुंचाने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान महेंद्र यादव, अभिषेक श्रीवास्तव, प्रिंस प्रकाश, विशाल सिंह, तौकील गाजी, निखिल, शुभम खरवार आदि छात्र मौजूद रहे।(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *