(लखनऊ UP)21नवम्बर,2024.
डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. चंद्रमोहन सिंह के मुताबिक जागरूकता ही कैंसर से सबसे बड़ा बचाव है। वे संस्थान में आयोजित कैंसर जागरूकता कार्यक्रम में बोल रहे थे।
निदेशक ने कहा, हमें अपने रिश्तेदारों व आसपास के लोगों को भी कैंसर से बचाव को लेकर जागरूक करना है, क्योंकि यह बीमारी पूरी दुनिया में तेजी से फैल रही है। स्त्री रोग विशेषज्ञ प्रो. नीतू सिंह ने कहा कि पूरी दुनिया में 20 से 30 फीसदी महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर पाया गया। ऐसे में 21 से 65 वर्ष तक की उम्र की हर महिला को तीन वर्ष के अंतराल में इसकी जांच करानी चाहिए।
डॉ. सक्षम सिंह ने बताया कि कैंसर पीड़ित को साफ पानी का इस्तेमाल करना चाहिए व सनस्क्रीन लगाना चाहिए। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि ज्यादातर कैंसर धूम्रपान और शराब के सेवन से होता है। मुख्य नर्सिंग अधिकारी सुमन सिंह मौके पर मौजूद रहीं(साभार एजेंसी)