(प्रयागराज UP) 30नवम्बर,2024.
प्रयागराज महाकुंभ में रोडवेज बसों का संचालन आसान होगा। इसके लिए प्रदेश भर में संविदा ड्राइवर की भर्ती हो रही है। गोमतीनगर स्थित रोडवेज वर्कशॉप में आयोजित दो दिवसीय रोजगार मेले में 70 आवेदन आए। आवेदन करने वालों में लखनऊ मंडल के साथ प्रदेश के अन्य जिलों के लोग शामिल हैँ। विभाग के अनुसार, राजधानी के विभिन्न रोडवेज स्टेशनों से आवेदन की प्रक्रिया जारी रहेगी। इच्छुक लोग डीपो स्टेशन के जरिए आवेदन भर सकते हैं।
संगम नगरी में जनवरी से प्रयागराज महाकुंभ की शुरुआत हो रही है। दर्शकों के आवागमन में किसी तरह की परेशानी न हो, परिवहन विभाग इसके लिए 7000 से अधिक रोडवेज बसों का संचालन करेगा। उधर इसके संचालन के लिए विभाग की ओर से भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
यूपीआरएसपी प्रबंधक विनोद कुमार ने बताया कि लखनऊ के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में संविदा ड्राइवरों के लिए रोजगार मेला लगाया जा रहा है। लखनऊ में दो दिवसीय रोजगार मेला खत्म हुई। यहां पहले दिन 51 जबकि, दूसरे दिन 19 लोगों ने आवेदन किया। मिले आवेदन के सत्यापन के बाद बस ड्राइविंग टेस्ट कराकर नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
500 किमी संचालन पर मिलेंगे एक हजार रुपये:
रोडवेज बस ड्राइवर की योग्यता आठवीं पास और लंबाई 5.3 फीट है। भारी वाहन के डीएल के साथ ही दो से तीन साल का अनुभव जरूरी है।संविदा बस ड्राइवर पर चयन के बाद प्रति किमी 1.89 रुपये जबकि 500 किमी पर करीब एक हजार रुपये दिए जाएंगे। बस दूर्घटना में मृत्यु होने पर एक करोड़ का बीमा लाभ मिलेगा। परिवार के बस यात्रा फ्री होगी(साभार एजेंसी)