(लखनऊ UP)30नवम्बर,2024.
यूपी कॉर्पोरेशन के पूर्वांचल वाराणसी एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम आगरा के प्रस्तावित विघटन को लेकर संविदाकर्मियों के आंदोलन को लेकर अल्टीमेटम मिलना शुरू हो गया है। संविदा बिजलीकर्मियों को अल्टीमेटम दिया जा रहा कि उनके द्वारा हड़ताल करने पर सेवा से बर्खास्त कर दिया जाएगा।
कॉर्पोरेशन के द्वारा पूर्वांचल निगम में तीन एवं दक्षिणांचल निगम में दो नई बिजली कंपनियों के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इससे बिजली अभियंताओं एवं कर्मचारियों में नाराजगी है, जिनका आरोप कि प्रबंधन कंपनियों के जरिये पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल निगम का निजीकरण करने जा रहा है।
बैठक में आंदोलन की रूपरेखा तय करेंगे संविदाकर्मी:
संविदाकर्मियों के नेता देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि उनकी प्रबंधन स्तर पर वार्ता हो चुकी है। जिन्होंने संविदाकर्मियों के साथ कोई अन्याय न होने का दावा किया है। इस संबंध में आठ दिसंबर कोे संगठन कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में जो निर्णय होगा, उसी आधार पर संविदाकर्मी अपने आंदोलन की रूपरेखा तय करेंगे(साभार एजेंसी)