विदेश से पैसों की लेनदेन और मानव तस्करी मामले में एनआईए टीम ने मारा छापा

UP / Uttarakhand

(गोरखपुर UP)30नवम्बर,2024.

रुपये की लेनदेन और मानव तस्करी के मामले की जांच में एनआईए पटना की टीम गोरखपुर पहुंची। तहसील प्रशासन और खजनी पुलिस को साथ लेकर टीम सतुआ भार गांव पहुंची। यहां एक परिवार का सत्यापन करने के साथ ही सदस्यों से पूछताछ कर टीम लौट गई। एनआईए पटना की टीम के पास जो सूची थी, उसमें कई नाम थे।

सुबह पांच बजे एनआईए के अधिकारी खजनी थाने पहुंचे। यहां थानेदार को साथ लेकर तहसील परिसर में पहुंचे। यहां से टीम सुबह छह बजे सतुआ भार परिवार के घर पहुंची। मुखिया से पूछताछ कर परिवार के सदस्यों का सत्यापन किया और सभी के फोटो लिए।

आधार कार्ड और सभी दस्तावेज का सत्यापन कराया। बताया जाता है कि परिवार का एक युवक विदेश में रहता है, उसके खाते में रुपये की लेनदेन होने के साथ ही आरोप है कि कई लोगों को गलत तरीके से विदेश भिजवाया है। तीन घंटे टीम गांव में रही। आसपास के लोगों से भी परिवार के बारे में जानकारी एकत्र कर अयोध्या रवाना हो गई।

सूची में थे कई नाम :
एनआईए पटना की टीम के पास जो सूची थी उसमें खजनी के युवक के अलावा प्रदेश के अन्य जिले के भी लोगों के नाम थे, जिनके खाते में विदेश से बड़े पैमाने पर लेनदेन हुई है। एनआईए की टीम इन लोगों का भी सत्यापन कर रही है।(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *