मुख्यमंत्री योगी ने आवास में ली बैठक,मंत्रियों को दिया टास्क; देशभर में आध्यात्मिक एजेंडे को देंगे धार

UP / Uttarakhand

(लखनऊ UP)30नवम्बर,2024.

उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए बंटोगे तो कटोगे नारे का जादू चल जाने के बाद प्रदेश सरकार अब महाकुंभ की ब्रांडिंग की तैयारी में जुटेगी। मुख्यमंत्री आवास पर हुई मंत्रियों की बैठक में सीएम ने सभी मंत्रियों को दूसरे प्रदेशों में जाकर महाकुंभ की ब्रांडिंग करने का टास्क दिया है। इससे साफ है कि सरकार महाकुंभ के आयोजन के जरिये देशभर में आध्यात्मिक अलख जगाकर बिखरे हिंदू समाज को एकजुट करने का माहौल तैयार करेगी।

मुख्यमंत्री आवास पर करीब एक घंटे तक हुई बैठक में सीएम ने सभी मंत्रियों को दूसरे राज्यों में जाकर महाकुंभ का प्रचार-प्रसार करने को कहा है। इसके लिए मंत्रियों को रोड शो करने के साथ ही मीडिया के सामने महाकुंभ के आयोजन में श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं समेत अन्य खास बातें बताने के लिए भी कहा गया है।

महाकुंभ में आने का निमंत्रण दिया जाएगा:
इसके अलावा महाकुंभ का प्रचार करने के लिए कुछ चुनिंदा मंत्रियों को विदेश भी भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से कहा कि सभी प्रदेशों की राजधानी में रोड शो करने के साथ ही वहां के राज्यपाल और मुख्यमंत्रियों से मिलकर महाकुंभ में आने का निमंत्रण दिया जाएगा।

निवेश आदि के बारे में भी बताया जाएगा:
सूत्रों के मुताबिक महाकुंभ का प्रचार-प्रसार करने दूसरे प्रदेशों में जाने वाले मंत्रियों को हिंदुत्व और सुशासन के बारे में भी बताने के लिए कहा गया है। यही नहीं, रोड शो और छोटी-छोटी सभाओं में यूपी में कानून के राज और अपराधियों के खिलाफ अभियानों के बारे में जानकारी दी जाएगी। 2017 से लेकर अब तक यूपी में हुए निवेश आदि के बारे में भी दूसरे प्रदेश की जनता को बताया जाएगा।

समझाएंगे मोदी-योगी मंत्र का मतलब:
यूपी के साथ ही दूसरे प्रदेशों में भी मंत्रिगण मोदी-योगी द्वारा दिए गए बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक और सेफ रहेंगे मंत्र का मतलब भी समझाएंगे। सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री आवास पर बैठक के बाद अब सरकार और संगठन द्वारा संयुक्त रूप से महाकुंभ के प्रचार-प्रसार अभियान का खाका तैयार किया जाएगा। इसमें मंत्रियों के साथ ही संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों को भी जिम्मेदारी दी जाएगी(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *