इस बार कोहरे में नहीं लेट होंगी ट्रेनें,857 ट्रेनों में लगाई जाएंगी फॉग डिवाइसें

UP / Uttarakhand

(लखनऊ UP)03दिसम्बर,2024.

कोहरे में अब ट्रेनों के न पहिए थमेंगे और न ही वह लेेट होगी। इसके 857 ट्रेनों में फॉग डिवाइसें लगाई जाएंगी। ये डिवाइसें जीपीएस की मदद से काम करती हैं। इससे कोहरे में भी ट्रेनों की रफ्तार कम नहीं करनी पड़ती। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन की ओर से फॉग डिवाइसें लगाने की तैयारी कर रही है। ट्रेनों के इंजन में फॉग डिवाइसें लग जाने से कोहरे के दौरान अधिकतम गति 60 किमी प्रति घंटे से बढ़ाकर औसतन 75 किमी प्रति घंटा कर दी जाएगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे में 857 फॉग सेफ डिवाइसें की व्यवस्था की गई हैं। इसमें लखनऊ मंडल में 315, इज्जतनगर मंडल में 193 और वाराणसी मंडल में 349 डिवाइसें ट्रेनों में लगाई जाएंगी।

फॉग डिवाइसों को लेकर लोको व सहायक लोको पायलटों की काउंसिलिंग की गई है। दरअसल, कोहरे के चलते बड़ी संख्या में ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। ऐसे में जो ट्रेनें पटरी पर दौड़ रही हैं, उनके बेहतर संचालन के लिए डिवाइसें लगाई जा रही हैं। इससे यात्री समय पर गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।

रेलवे क्रॉसिंग पर लग रहीं पट्टियां:
कोहरे में ट्रेनों को हादसे से बचाने के लिए रेलवे क्रॉसिंग के बैरियर पर ल्यूमिनस स्ट्रिप (चमकने वाली पट्टियां) लगाईं जा रहीं हैं। इससे यह पता लग सकेगा कि बैरियर बंद है अथवा नहीं। साथ ही बोर्ड पर लाइन मार्किंग भी कराई जा रही हैं।

पेट्रोलिंग के फेरे बढ़े:
कोहरे में ट्रैक के रखरखाव के लिए भी निर्देश दिए गए हैं। महाप्रबंधक के निर्देश पर पटरियों की निगरानी के लिए पेट्रोलिंग के फेरे बढ़ाए जा रहे हैं। इससे रेल फ्रैक्चर जैसी घटनाओं से भी ट्रेनों को बचाया जा सकेगा(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *