उ.प्र. विधानसभा सदन के पटल पर रखे गए आठ विधेयक और 10 अध्यादेश

UP / Uttarakhand

(लखनऊ UP)17दिसम्बर,2024.

उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन में 8 विधेयक और 10 अध्यादेश पटल पर रखे गए। विधानसभा में पारित हाेने के बाद इन्हें मंजूरी के लिए उच्च सदन भेजा जाएगा। वहीं दूसरी ओर विधान परिषद में भी 10 अध्यादेश मंजूरी के लिए पटल पर रखे गए।

पटल पर रखे गए अध्यादेश:
उप्र अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग (संशोधन) अध्यादेश 2024
उप्र गोसेवा आयोग (संशोधन) अध्यादेश 2024
उप्र राज्य लोक सेवा आयोग (प्रक्रिया का विनियमन) (संशोधन) अध्यादेश 2024
उप्र माल और सेवा कर (संशोधन) अध्यादेश 2024
उप्र निजी विश्वविद्यालय (सातवां संशोधन) अध्यादेश 2024
उप्र निजी विश्वविद्यालय (आठवां संशोधन) अध्यादेश 2024
उप्र निजी विश्वविद्यालय (नौवां संशोधन) अध्यादेश 2024
उप्र निजी विश्वविद्यालय (दसवां संशोधन) अध्यादेश 2024
उप्र राज्य क्रीड़ा विश्वविद्यालय (संशोधन) अध्यादेश 2024
उप्र माल और सेवा कर (द्वितीय संशोधन) अध्यादेश 2024

पटल पर रखे गए विधेयक:
उप्र माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक 2024
उप्र जिला योजना समिति (संशोधन) विधेयक 2024
उप्र श्रम कल्याण निधि (संशोधन) विधेयक 2024
उप्र निजी विश्वविद्यालय (पांचवां संशोधन) विधेयक 2024
उप्र निजी विश्वविद्यालय (छठवां संशोधन) विधेयक 2024
उप्र निजी विश्वविद्यालय (सातवां संशोधन) विधेयक 2024
उप्र निजी विश्वविद्यालय (आठवां संशोधन) विधेयक 2024
उप्र गोसेवा आयोग (संशोधन) विधेयक 24(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *