69000 शिक्षक भर्ती:सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई 11 फरवरी को, आ सकता है फैसला;अभ्यर्थियों का धरना भी जारी(लखनऊ UP)10फरवरी,2025.

UP / Uttarakhand

69000 शिक्षक भर्ती मामले की सुप्रीम कोर्ट में 11 फरवरी,2025 को सुनवाई होनी है। नियुक्ति की मांग कर रहे आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन रविवार को भी ईको गार्डन में जारी रहा। अभ्यर्थियों ने प्रदेश सरकार से इस मामले में उनका पक्ष बेहतर तरीके से सुप्रीम कोर्ट में रखने की मांग की है।

आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने कहा की भर्ती में आरक्षण लागू करने में विसंगति से अभ्यर्थी दर-दर की ठोकर खा रहे हैं। हमारी मांग है कि सरकार सुप्रीम कोर्ट में हमारा पक्ष मजबूती के साथ रखे और मामला जल्द निस्तारित कराए।

अमरेंद्र ने कहा की राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट, सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गठित कमेटी की जांच रिपोर्ट और हाईकोर्ट का ऑर्डर, सभी हमारे पक्ष में हैं। फिर भी हम लोगों को नियुक्ति नहीं दी जा रही है।(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *