(लखनऊ)13अप्रैल,2025.
सोमवार से सहालग शुरू हो रहा है। ऐसे में यात्रियों की आवाजाही बढ़ेगी। लेकिन गोरखपुर रेलखंड पर निर्माण कार्य के चलते कई ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन निगम की ओर से 125 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है, जो ऑन डिमांड चलाई जाएंगी।
परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गोरखपुर के लिए चारबाग, आलमबाग, कैसरबाग व अवध बस अड्डे से बसें चलती हैं। यहां से गोरखपुर रूट पर पड़ने वाले बाराबंकी, अयोध्या, बस्ती, गोंडा, देवरिया जैसे जिलों के लिए भी बसें चलती हैं। लेकिन पांच मई तक इस रूट पर कई ट्रेनें निरस्त होने से रोडवेज बसों का ही आसरा रह जाएगा। परिवहन निगम ने सभी एआरएम को अतिरिक्त बसों के इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं(साभार एजेंसी)