काशी विद्यापीठ में दो नए कोर्स, बीएससी बायो में बढ़ीं 54 सीटें; नए सत्र से होगी ये शुरुआत

UP / Uttarakhand

काशी विद्यापीठ में दो नए कोर्स, बीएससी बायो में बढ़ीं 54 सीटें; नए सत्र से होगी ये शुरुआत

(वाराणसी) 28अप्रैल,2024.

एजेंसी से प्राप्त समाचार के अनुसार काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय के पंत प्रशासनिक भवन में हुई प्रवेश समिति की बैठक में सत्र 2024-25 में प्रवेश के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सत्र 2024-25 से दो नए पाठ्यक्रम शुरू होंगे। साथ ही बीएससी में सीटों की संख्या बढ़ाई जाएगी। कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी की अध्यक्षता में हुई प्रवेश समिति की बैठक में इस पर सहमति बनी।

नए सत्र से दर्शनशास्त्र विभाग में एमए इन योगा कोर्स शुरू करने की स्वीकृति दी गई। इस कोर्स में 66 सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा। इसकी फीस 10 हजार रुपये प्रति सेमेस्टर होगी।

साथ ही मनोविज्ञान विभाग में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन म्यूजिक थेरेपी (हाइब्रिड मोड वन ईयर कोर्स) शुरू होगा। इसमें 30 सीटों पर प्रवेश होंगे। इसकी फीस 11 हजार रुपये प्रति सेमेस्टर होगी। इस कोर्स के समन्वयक डॉ. दुर्गेश कुमार उपाध्याय होंगे।

वहीं, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संकाय में संचालित बीएससी बायो की सीटें 66 से बढ़ाकर 120 कर दी गई हैं। बैठक में तय किया गया कि विश्वविद्यालय में संचालित व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की फीस सेमेस्टरवार ली जाएगी।

साथ ही एनटीपीसी परिसर की फीस, पाठ्यक्रम और सीट निर्धारण गंगापुर परिसर के अनुसार करने पर सहमति बनी। इस मौके पर कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय, चीफ प्रॉक्टर प्रो. अमिता सिंह, उप कुलसचिव हरीश चंद, डीन ऑफ एकेडमिक डॉ. संदीप गिरी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *