( लखनऊ)28अप्रैल,2024.
हर जिले में 10 जून से 10 जुलाई तक चलेगा जनसम्पर्क अभियान .
गंगा समग्र अवध प्रांत की कार्यकारिणी बैठक में रविवार को नदियों को निर्मल व अविरल बनाने के लिए हर जिले में गंगा समग्र के कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर जनसम्पर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। साथ ही संगठन का विस्तार और प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्यों को जिलों का प्रभारी (पालक) बनाया गया।
ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में आयोजित बैठक में गंगा समग्र के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री ललित कपूर व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विश्वनाथ खेमका मौजूद रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि 10 जून से 10 जुलाई तक गंगा समग्र प्रत्येक जिले में जनसंपर्क अभियान चलाएगा। जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों से मिलकर गंगा समेत अन्य नदियों को अविरल व निर्मल बनाने के लिए प्रेरित कर उन्हें संगठन में जोड़ जाएगा।
प्रचार आयाम की प्रांतीय सह प्रमुख श्वेता सिंह ने बताया कि अनुराग पांडे को सीतापुर, श्वेता सिंह को लखनऊ पश्चिम, संजीव श्रीवास्तव को पूर्वी लखनऊ, पंकज शुक्ला को लखीमपुर समेत अन्य को पालक अधिकारी घोषित किया गया। इसके साथ ही पंकज शुक्ला को वृक्षारोपण आयाम, मनीष सिंह को तालाब आयाम, राजेश शुक्ला को विधि आयाम का प्रांतीय सह प्रमुख बनाया गया। संदीप चतुर्वेदी को लखनऊ पूर्वी जिला का सहसंयोजक, पवन मिश्रा को जिला संयोजक सीतापुर, अरविंद जायसवाल को लखनऊ पश्चिम जिला का संयोजक घोषित किया गया।