राजस्थान में ज्यादा बारिश का अनुमान

Rajasthan

(जयपुर,राजस्थान)02जून,2025.

इस बार राजस्थान में मानसून की बारिश पिछले साल से भी ज्यादा हो सकती है। यह खबर उन किसानों के लिए अच्छी है, जो खेती के लिए बारिश पर निर्भर हैं। मौसम विभाग के अनुसार, इस बार पूर्वी राजस्थान में सामान्य से 120% और पश्चिमी राजस्थान में 125% तक ज्यादा बारिश हो सकती है।

साल 2024 में राजस्थान में 662.87 मिमी बारिश हुई थी, जो सामान्य बारिश (421.96 मिमी) से लगभग 57% ज्यादा थी। उस साल मानसून ने 25 जून को राज्य में दस्तक दी थी। इस बार मानसून के आने की तारीख 20 जून बताई जा रही है, लेकिन यह अपनी तय तारीख से पहले ही तेजी से आगे बढ़ रहा है। अगर यही गति बनी रही, तो यह मानसून जून के पहले हफ्ते में ही राजस्थान के करीब पहुंच सकता है।

अच्छी बारिश के लिए यज्ञ और हवन:

राजस्थान में लोग बारिश के स्वागत की तैयारियों में जुट गए हैं। कई मंदिरों में अच्छी बारिश के लिए हवन और यज्ञ किए जा रहे हैं। मंत्रों के साथ इंद्र देव को खुश करने की कोशिश की जा रही है। जयपुर में 11 पंडितों ने बर्फ के ठंडे पानी में बैठकर ‘पर्जन्य यज्ञ’ किया। संस्कृत में ‘पर्जन्य’ का मतलब होता है-बारिश। यह यज्ञ नीलकंठ महादेव मंदिर में किया गया।

राजस्थान के ऊपर इस समय पूर्वी हवाओं का दबाव बन गया है। इसके असर से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर और जयपुर के इलाकों में दोपहर के बाद तेज़ आंधी और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। साथ ही, उदयपुर और कोटा के कुछ हिस्सों में अगले 2 से 3 दिन तक तेज बारिश की चेतावनी दी गई है।कल उदयपुर में अच्छी बारिश हुई थी। वहीं, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में तेज गर्मी और उमस बढ़ रही है। इससे वहां लो प्रेशर (कम दबाव) वाला क्षेत्र बन गया है।(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *