(प्रयागराज UP)04दिसम्बर,2024.
प्रयागराज से जबलपुर, चंडीगढ़, जयपुर, कोलकाता, गुवाहाटी, भुवनेश्वर और देहरादून के लिए सीधी उड़ान शुरू होगी। इन शहरों के लिए सीधी विमान सेवा का संचालन विमानन कंपनी एलाइंस एयर की ओर से किया जा रहा है। एलाइंस एयर ने इसका प्रस्ताव नागर विमानन निदेशालय (डीजीसीए) को भेजा है। डीजीसीए से स्वीकृति मिलने के बाद इन शहरों के लिए विमान सेवा शुरू हो जाएगी।
महाकुंभ को लेकर एलाइंस एयर ने इन शहरों के लिए सीधी उड़ान शुरू करने की कवायद शुरू की थी। प्रयागराज एयरपोर्ट प्रशासन ने भी इन विमानों के संचालन की अनुमति दे दी है। इसके बाद एलाइंस एयर ने इन विमानों के फाइनल एप्रूवल के लिए डीजीसीए को पत्र भेजा है। महाकुंभ को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि डीजीसीए इन शहरों के लिए सीधी विमान सेवा शुरू करने की अनुमति जल्द दे सकता है।
बताया जा रहा है कि इसमें से कुछ विमान संबंधित शहरों से उड़ान भरकर प्रयागराज एवं उसके बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इसमें से प्रयागराज-कोलकाता उड़ान सप्ताह में तीन दिन एवं बाकी अन्य शहरों के लिए सप्ताह में एक दिन ही उड़ान उपलब्ध होगी। बता दें वर्तमान समय प्रयागराज से दिल्ली, मुंबई, भुवनेश्वर, रायपुर, लखनऊ, हैदराबाद, बंगलूरू के लिए सीधी उड़ान संचालित है।
प्रयागराज से शुरू होने वाले विमानों का प्रस्तावित शेड्यूल:
दिल्ली-प्रयागराज-जयपुर : प्रत्येक रविवार
जयपुर-प्रयागराज-दिल्ली : प्रत्येक शुक्रवार
जबलपुर-प्रयागराज-दिल्ली : प्रत्येक शनिवार
दिल्ली-प्रयागराज-जबलपुर : प्रत्येक सोमवार
दिल्ली-प्रयागराज-देहरादून : प्रत्येक मंगलवार
देहरादून-प्रयागराज-दिल्ली : प्रत्येक रविवार
चंडीगढ़-प्रयागराज-दिल्ली : प्रत्येक सोमवार
दिल्ली-प्रयागराज-चंडीगढ़ : प्रत्येक बुधवार
भुवनेश्वर-प्रयागराज-कोलकाता : प्रत्येक बुधवार
कोलकाता-प्रयागराज-भुवनेश्वर : प्रत्येक शुक्रवार
कोलकाता-प्रयागराज-कोलकाता : प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार
गुवाहाटी-प्रयागराज-कोलकाता : प्रत्येक शुक्रवार
कोलकाता-प्रयागराज-गुवाहाटी : प्रत्येक रविवार(साभार एजेंसी)