BHU दीक्षांत समारोह:एक ही घर में पहुंचा सातवां गोल्ड मेडल

UP / Uttarakhand

(वाराणसी UP)15दिसम्बर,2024.

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन सभागार में 104वें दीक्षांत समारोह में 30 मेधावियों को गोल्ड मेडल और उपाधि से नवाजा गया। वहीं, यूजी के लिए प्रज्ञा प्रधान और पीजी के लिए ईशान घोष को चांसलर मेडल दिया गया। 544 मेडल और 14 हजार से ज्यादा छात्र और छात्राओं को उपाधियां अगले तीन दिनों में दी जाएंगी।

सेवापुरी के अदमापुर के रहने वाले पटेल परिवार के चार सदस्यों के पास बीएचयू दीक्षांत समारोह के सात गोल्ड मेडल हैं। शनिवार को दीक्षांत समारोह में इसी परिवार की बहू वसंत महिला पीजी कॉलेज राजघाट से एमएड की छात्रा को राजश्री ज्योति पटेल को दो गोल्ड मेडल मिले।

किसान श्याम लाल पटेल और उनकी पत्नी निर्मला देवी भी अपने बच्चों के प्रदर्शन से बहुत खुश हैं। 2014 में इस परिवार के सुनील पटेल ने दृश्य कला संकाय से बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (बीएफए) में सर्वाधिक अंक पाने पर दो गोल्ड मेडल प्राप्त किए। इसके बाद 2016 में भी सुनील को मास्टर आफ फाइन आर्ट्स (एमएफए) में सर्वाधिक अंक अर्जित करने पर एक गोल्ड मेडल विभाग में मिला।

वर्ष 2023 में सुनील पटेल के छोटे भाई अनिल पटेल ने भी इसी संकाय से सर्वाधिक अंक बीएफए में बेहतर प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल लिया। पदक पाने का यह सिलसिला आगे भी जारी रहा। इसी परिवार के सतीश पटेल ने 2022 में एमएफए में गोल्ड मेडल पाकर मान बढ़ाया।

दीक्षांत समारोह के दौरान शिक्षा संकाय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में एमएड में बेहतर प्रदर्शन करने पर राजश्री ज्योति पटेल को दो गोल्ड मेडल मिले। इस तरह एक ही परिवार में सात गोल्ड मेडल मिला है।

दिवंगत भूकंप वैज्ञानिक के शोध छात्र को मिली पीएचडी उपाधि:
बीएचयू के दीक्षांत समारोह के 13 संकायों में 5000 उपाधियां और 150 से ज्यादा मेडल का वितरण हो गया। शनिवार को स्वतंत्रता भवन सभागार में मुख्य कार्यक्रम के ठीक बाद विज्ञान संस्थान के टॉपर्स को उपाधियां और मेडल दिए गए। पिछले साल अपने फ्लैट में मृत पाए गए भूकंप वैज्ञानिक डॉ. रोहताश कुमार के शोध छात्र डॉ. अमृतांश राय को स्वतंत्रता भवन में पीएचडी की उपाधि से नवाजा गया। इस दौरान मंच पर अमृतांश काफी भावुक हो उठे।

बीएचयू में रहकर पीएचडी पूरा कर चुके कई युवा वैज्ञानिकों को डॉक्टरेट उपाधि से नवाजा गया। मैनेजमेंट में 203 छात्रों को उपाधि और शिक्षा संकाय में सात मेडल दिए गए। 5000 से ज्यादा छात्र और छात्राएं दीक्षांत परिधान में पूरे कैंपस में आते-जाते दिखे। अगले दो दिन तक ऐसा ही वातावरण रहेगा। विज्ञान संस्थान के जियो फिजिक्स के छात्र रहे पल्लव कुमार को गोल्ड सहित चार मेडल दिए गए। पल्लव आईआईटी बॉम्बे से पीएचडी कर रहे हैं।

बीएचयू के सबसे बड़े संकाय को डिग्री:
आज कला संकाय के 22 विभागों में 4358 छात्र और छात्राओं को आज स्वतंत्रता भवन सभागार में उपाधियां मिलेंगी। 94 मेधावी विद्यार्थियों को मेडल मिलेंगे। सबसे पहले सुबह 9 बजे 267 स्कॉलर्स को डॉक्टरेट की उपाधि दी जाएगी। यूजी की 2676 डिग्रियां और पीजी की 1415 डिग्रियां दी जाएंगी।

बीएचयू में दो दिन मनेगा कॉलेजों का दीक्षांत समारोह:
बीएचयू के दीक्षांत समारोह के मुख्य आयोजन के बाद, कॉलेजों का दीक्षांत समारोह मनेगा। विश्वविद्यालय परिसर के अलग-अलग सभागार में कॉलेजों का कार्यक्रम होगा। वसंत महिला महाविद्यालय राजघाट की प्राचार्या प्रो. अलका सिंह ने बताया कि 15 दिसंबर को मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र सभागार में सुबह 9.30 बजे से दीक्षांत समारोह में छात्राओं को पदक और उपाधि दी जाएगी।

वसंत कन्या महाविद्यालय कमच्छा का समारोह शताब्दी कृषि सभागार में 16 दिसंबर को मनाया जाएगा। प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव ने बताया कि बतौर मुख्य अतिथि जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया की पूर्व कुलपति प्रो. कल्पलता पांडेय छात्राओं को पदक, उपाधि वितरित करेंगी। डीएवीपीजी कॉलेज के 1061 विद्यार्थियों को 16 दिसंबर को मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र सभागार में उपाधि दी जाएगी(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *